कैडेट्स को बताया योग का महत्व

कैंप के पहले सेशन की शुरुआत योगाभ्यास से हुई जिसका संचालन योग शिक्षक सुनील कुमार शर्मा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 04:58 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 04:58 PM (IST)
कैडेट्स को बताया योग का महत्व
कैडेट्स को बताया योग का महत्व

संवाद सहयोगी, रूपनगर

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत चल रहे एनसीसी संगठन के पटियाला ग्रुप की फ‌र्स्ट नेवल यूनिट नया नंगल द्वारा अपने कैडेट्स को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से रूपनगर की एनसीसी अकादमी एवं ट्रेनिग स्कूल में जारी कैंप के दौरान कैंप कमांडेंट एवं भारतीय जल सेना के कैप्टन सर्बजीत सिंह सैनी ने कैडेट्स को एनसीसी के महत्व बारे समझाया। कैंप के पहले सेशन की शुरुआत योगाभ्यास से हुई , जिसका संचालन योग शिक्षक सुनील कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि योग पांच हजार वर्ष पुराना भारत दर्शन शास्त्र है, जिसकी उत्पति संस्कृत भाषा की यूज धातु से हुई है व जिसका अर्थ जुड़ना है। उन्होंने समझाया कि योग एक ऐसी कला है जो शरीर, मन व आत्मा को आपस में जोड़ती है। उनके अनुसार हर किसी को रोजाना 20 से 30 मिनट योग करना चाहिए। दूसरे सेशन के दौरान एनजीओ माहल वेलफेयर सर्विसिज की अध्यक्ष सुपिदर कौर व जसविदर सिंह माहल ने कैडेट्स को साफ सफाई का संदेश दिया। इसके बाद कैडेट्स ने एनसीसी अकादमी के कैंपस को पूरी तरह से साफ किया । बाद में नए बस स्टैंड के आसपास भी जाकर सफाई अभियान चलाया। इस मौके अध्यक्ष सुपिदर कौर ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए जहां शरीर की सफाई जरूरी है, वहीं आसपास की सफाई सुनिश्चित बनाना भी जरूरी है। इस मौके भारतीय जल सेना के सीपीओ अविनाश मनकोटिया सहित चीफ अफसर एमएस चड्ढा, कैंप एडजुटेंट फ‌र्स्ट अफसर प्रीतम दास शर्मा डेरा बस्सी, पीओ रमनदीप सिंह, पीओ परमजीत सिंह, पीओ विकास सिंह, पीओ लोकेश, लीडिग राइटर विष्णु, पीओ कुलविदर सिंह, पीओ जुगास मलिक, पीओ सुरिदर कुमार, पीओ प्रवीण के अलावा शिप मॉडलिग इंस्ट्रक्टर गुरदीप सिंह गुरी, फ‌र्स्ट अफसर प्रीतम दास शर्मा, सेकेंड अफसर सुनील कुमार शर्मा रूपनगर, फ‌र्स्ट अफसर शुगन पाल सरसा नंगल, अशोक शर्मा दड़ोली भी मौजूद थे। वहीं सेकेंड अफसर हरदीप कौर, राकेश कुमार सोहाणा, वैभव शर्मा पटियाला, अवदेश कुमार बठिडा, गोपाल शर्मा बिलासपुर, रोहित कुमार नूरपुरबेदी, अश्वनी जिदवड़ी, सुपरिटेंडेंट कुलवंत सिंह, बलबीर सिंह, गुरदयाल चंद, कमलजीत सिंह, जगदीश सिंह, परमजीत सिंह आदि ने भी कैंप के दौरान हाजिरी भरी ।

chat bot
आपका साथी