अव्वल प्रदर्शन करने पर कैडेट्स सम्मानित

डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कैडेट्स को स्कूल लौटने पर सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 27 Sep 2019 04:48 PM (IST)
अव्वल प्रदर्शन करने पर कैडेट्स सम्मानित
अव्वल प्रदर्शन करने पर कैडेट्स सम्मानित

संवाद सहयोगी, रूपनगर: फ‌र्स्ट पंजाब नेवल यूनिट नया नंगल द्वारा हाल ही में लगाए गए सालाना प्रशिक्षण कैंप में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कैडेट्स को स्कूल लौटने पर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम के दौरान स्कूल की प्रिसिपल संगीता रानी ने बताया कि इस सालाना प्रशिक्षण कैंप में स्कूल के एनसीसी अफसर सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में 46 कैडेट्स को भेजा गया था, जिनमें 16 लड़कियां व 30 लड़के शामिल थे। इस मौके एनसीसी अफसर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि कैंप कमांडेंट एवं भारतीय जल सेना के कैप्टन सर्बजीत सिंह के नेतृत्व में लगे इस ट्रेनिग कैंप में पंजाब सहित हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व चंडीगढ़ के 500 कैडेट्स शामिल हुए थे। कैंप दौरान कैडेट्स को जहां एनसीसी के विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण दिया गया, वहीं भारतीय जल सेना से संबंधित विभिन्न विषयों पर आधारित मुकाबले भी करवाए गए। इन मुकाबलों में डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कैडेट्स का सराहनीय प्रदर्शन रहा है। जिन कैडेट्स का सम्मान किया गया, उनमें हर्ष चोपड़ा सहित टीम लीडर विनीत वालिया, आयुषी, स्नेहदीप, रश्मी, मनवीर सिंह, इंद्रपाल सिंह, सत्यम गुप्ता, विशाल कुमार, जश्नदीप सिंह, अनुज कुमार तिवारी, पंकज व कुलदीप शामिल हैं। इस मौके प्रिसिपल संगीता रानी ने एनसीसी के अन्य कैडेट्स व स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मान हासिल करने वाले कैडेट्स से प्रेरणा लेने को कहा। इस मौके स्कूल की एनएसएस इकाई के प्रोग्राम अफसर जयपाल शर्मा सहित अशोक सोनी, वरिष्ठ शिक्षक इकबाल सिंह, एडेड स्कूल शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी यूनियन के प्रदेश सचिव अश्वनी शर्मा, बरिदर सिंह अधिकारी, नीलू मलहोत्रा, पुरुषोतम सिंह, राजीव शर्मा, किरण, रितु शर्मा, मनप्रीत कौर व डीपीई रविइंद्र सिंह आदि विशेष रूप से हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी