पूजा अर्चना कर मा दुर्गा की विराट मूर्ति सतलुज में विसर्जित

नंगल शहर में विजयादशमी के दिन नवरात्र के दौरान चली मा दुर्गा की आराधना के बाद विराट मूर्ति को सतलुज में विसर्जित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:13 PM (IST)
पूजा अर्चना कर मा दुर्गा की विराट मूर्ति सतलुज में विसर्जित
पूजा अर्चना कर मा दुर्गा की विराट मूर्ति सतलुज में विसर्जित

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर में विजयादशमी के दिन नवरात्र के दौरान चली मा दुर्गा की आराधना के बाद विराट मूर्ति को सतलुज में विसर्जित किया गया। मा जालफा यूथ क्लब ने मा दुर्गा की आराधना करने के बाद शोभा यात्रा निकालकर मूर्ति का विसर्जन किया। क्लब के प्रतिनिधियों लखबीर लक्की, रोहित प्रभाकर, विक्की, गौरव काला, शिबू ,राहुल, बग्गा, मनीष, सुनील राणा आदि ने बताया कि पिछले छह सालों से उनका क्लब लगातार मा भवानी की पूजा अर्चना कर नवरात्र में सुख समृद्धि की कामना करता आ रहा है। इस बार भी कोविड -19 के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए मा की पूजा अर्चना की गई है। समापन अवसर पर विसर्जन के लिए एकत्र हुए युवाओं में शामिल हनी, मोहित, समाज सेवक नरेंद्र प्रभाकर, मोहित राणा, बर्फी राम, उपेंद्र सिंह आदि ने भी पूजा कर मा भवानी की आराधना की

chat bot
आपका साथी