पोस्टर मेकिग में नवदीप कौर प्रथम

रूपनगर के साथ लगते गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी में नेशनल प्रदूषण कंट्रोल दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:41 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:41 PM (IST)
पोस्टर मेकिग में नवदीप कौर प्रथम
पोस्टर मेकिग में नवदीप कौर प्रथम

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के साथ लगते गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज आफ फार्मेसी में नेशनल प्रदूषण कंट्रोल दिवस मनाया गया। इस मौके विद्यार्थियों में लेख लिखने के मुकाबले भी करवाए गए। इन मुकाबलों में आजाद आलम ने पहला स्थान, जबकि मनप्रीत कौर व नावेद आलम ने दूसरा स्थान तथा अभय शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिग मुकाबले में नवदीप कौर ने पहला स्थान जबकि रूपनजोत कौर ने दूसरा स्थान तथा गुरप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस आयोजन की अध्यक्षता करते कालेज के डायरेक्टर डा. सैलेश शर्मा ने बताया कि वातावरण में बढ़ता प्रदूषण हर सांस लेने वाले प्राणी के लिए विशेषकर मनुष्य के लिए घातक है, जबकि प्रदूषण देन भी मनुष्य की ही है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व प्रदूषण की मार को झेल रहा है, जबकि हमारे देश में तो जल के कुदरती स्त्रोत तक मानवीय गल्तियों के कारण दूषित हो चुके हैं। आने वाली पीढि़यों को अगर विभिन्न जावलेवा बीमारियों से बचाना है, तो हर किसी को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना दायित्व समझते हुए काम करना होगा। इसके हमें हरियाली वाले क्षेत्र व जंगलों को बढ़ाना होगा तथा इसके साथ साथ कुदरती जल स्त्रोतों व कुदरती संसाधनों की संभाल भी करनी होगी। डा. सैलेश ने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति तभी संभव हो सकती है, जब हमारी युवा पीढ़ी जागरूक होते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आएगी। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि हर कोई अपने जन्मदिन पर, कक्षा में पास होने पर तथा अपने माता-पिता की शादी की वर्षगांठ के मौके कम से कम एक-एक पौधा लगाने तथा उसकी संभाल करने का संकल्प लें तो निश्चित रूप से वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है। इस मौके विशेष रूप से पहुंचे सब कमेटी फार्मेसी कालेज के चेयरमैन कैप्टन एमपी सिंह तथा कालेज के डायरेक्टर डा. सैलेश शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया गया जबकि मंच का संचालन प्रोफेसर सतनाम सिंह व सिमरनजीत कौर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

chat bot
आपका साथी