राष्ट्रीय लाइब्रेरियंज दिवस मनाया

अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला में लाइब्रेरी विभाग की ओर से राष्ट्रीय लाइब्रेरियनज दिवस मनाया गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:29 PM (IST)
राष्ट्रीय लाइब्रेरियंज दिवस मनाया
राष्ट्रीय लाइब्रेरियंज दिवस मनाया

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब : अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज बेला में लाइब्रेरी विभाग की ओर से राष्ट्रीय लाइब्रेरियनज दिवस मनाया गया, जिसके तहत लाइब्रेरियन स्मृति द्वारा जूम एप पर ऑनलाइन लैक्चर दिया गया। जिसमें उन्होंने लाइब्रेरी के प्रयोग बताते हुए छात्रों को अधिक से अधिक लाइब्रेरी का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया और साथ ही डिवीजन लाइब्रेरी की महत्व बताया। प्रिसिपल डॉ.जसवंत कौर शाही ने लाइब्रेरियन सम्रिति को राष्ट्रीय लाइब्रेरियन दिवस मनाने की बधाई दी। उन्होंने छात्रों को अधिक से अधिक लाइब्रेरी द्वारा रुचित होने और अपना ज्ञान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। यह दिवस मनाने के साथ साथ ऑनलाइन पोस्टर मेकिग का मुकाबला भी करवाया गया। जिसमें लगभग 38 प्रतियोगियों ने भाग लिया। पोस्टर मेकिग मुकाबलों का निरीक्षण करने के लिए जज की भूमिका डॉ. ममता अरोड़ा, डॉ. हरप्रीत कौर, प्रोफैसर, नीतू शर्मा ने की, जिसमें पहला स्थान रमनदीप कौर, दूसरा स्थान सुखप्रीत कौर, तीसरा स्थान हरसिमरत सैनी ने हासिल किया।

chat bot
आपका साथी