दोबारा खंडित हुआ तिरंगा, नया चढ़ाना फिर भूला रेलवे

रूपनगर के रेलवे स्टेशन पर फरवरी 2021 के दौरान 100 फुट ऊंचा खंभा लगाते हुए उस पर देश की शान तिरंगा सुशोभित किया गया था ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:32 PM (IST)
दोबारा खंडित हुआ तिरंगा, नया चढ़ाना फिर भूला रेलवे
दोबारा खंडित हुआ तिरंगा, नया चढ़ाना फिर भूला रेलवे

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के रेलवे स्टेशन पर फरवरी 2021 के दौरान 100 फुट ऊंचा खंभा लगाते हुए उस पर देश की शान तिरंगा सुशोभित किया गया था । दुख की बात यह है कि फरवरी से अब तक चढ़ाया गया तिरंगा दो बार खंडित हो चुका है। पहली बार खंडित होने के बाद जब तिरंगा उतारा गया था, तो रेलवे दोबारा तिरंगा चढ़ाना भूल गया । जब दैनिक जागरण ने इस मुद्दे को उठाया, तो रेलवे तुरंत हरकत में आ गया और नया तिरंगा चढ़ा दिया गया। अब एक माह पहले तिरंगा दोबारा खंडित हो गया था , जिसे उतारा तो गया, लेकिन अब तक नया तिरंगा अभी तक नहीं चढ़ाया गया। रेलवे परिसर में लाखों की लागत वाला खाला खड़ा खाली खंभा रेलवे की घटिया एवं ढीली कार्यप्रणाली बयां कर रहा है। वहीं आइडब्लयू की दलील है कि तिरंगा पिछले दिनों आई तेज आंधी के कारण खंडित हो गया था, जिस कारण इसे उतारा गया है। नियमानुसार इस प्रकार स्थापित किए जाने वाले तिरंगे को अगर किसी कारण उतारा जाता है, तो उसे दोबारा 24 घंटे के भीतर पूरी शान के साथ चढ़ाना भी होता है, लेकिन लगता है कि रेलवे को इस नियम की बिलकुल भी परवाह नहीं है। इस बारे जब आइडब्लयु विभाग रूपनगर के प्रभारी इंजीनियर अनिल गोयल को बार- बार फोन करने पर उन्होंने फोन नहीं उठाया। इसके बाद जब सरहिद सेक्शन के एइएन कुलदीप से बात की गई, तो उन्होंने पहले तो संतोषजनक जवाब नहीं दिया लेकिन बाद में कहा कि संबंधित कंपनी ने नए तिरंगे का आर्डर दिया है, जोकि कुछ दिनों में मिलते ही खंभे पर चढ़ा दिया जाएगा। वहीं रूपनगर रेलवे के स्टेशन सुपरिटेंडेंट तेजिदरपाल से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वे इस बारे उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाएंगे व जल्द ही नया तिरंगा चढ़ाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी