मोजोवाल में लगाए कैंप में 210 ने करवाई वैक्सीनेशन

शहर में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के मद्देनजर लगातार टीकाकरण जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को मोजोवाल में शिविर के दौरान 210 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:19 AM (IST)
मोजोवाल में लगाए कैंप में 210 ने करवाई वैक्सीनेशन
मोजोवाल में लगाए कैंप में 210 ने करवाई वैक्सीनेशन

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के मद्देनजर लगातार टीकाकरण जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को मोजोवाल में शिविर के दौरान 210 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाई। इस मौके पर शिव आश्रम मोजोवाल के संचालक स्वामी मुलख राज गिरी ने भी टीका लगवाकर कहा कि यह जरूरी है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर व्यक्ति समय पर वैक्सीनेशन करवाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ओर से प्रदान की जा रही सेवाओं को भी सराहनीय बताया। वार्ड की पार्षद रूपा रानी तथा समाज सेवक राजेश भुक्खड़ के अलावा हरभजन सिंह आदि ने कहा कि यह सराहनीय है कि मोजोवाल क्षेत्र में लोगों ने जागरूकता का परिचय देते हुए वैक्सीनेशन करवाई है। वैक्सीन लगवाने आए लोगों को यह भी समझाया गया कि मास्क जरूर पहनें तथा हाथों की सफाई भी लगातार बनाए रखें। तभी हम कोरोना को मात दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी