नंगल- सहारनपुर एक्सप्रेस आज से बंद

कोरोना के बढ़ते केस ने जहां आम लोगों को दहशत में डाला हुआ है वहीं आवाजाही की छिनती सुविधा ने भी आम लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:21 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 05:22 AM (IST)
नंगल- सहारनपुर एक्सप्रेस आज से बंद
नंगल- सहारनपुर एक्सप्रेस आज से बंद

संवाद सहयोगी, रूपनगर: कोरोना के बढ़ते केस ने जहां आम लोगों को दहशत में डाला हुआ है, वहीं आवाजाही की छिनती सुविधा ने भी आम लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। कोरोना के चलते ज्यादातर प्राइवेट बसें खड़ी हो चुकी हैं, जबकि रेलवे भी लगातार गाड़ियां बंद करता जा रहा है। अब रेलवे ने आज से नंगल डैम-आनंदपुर साहिब-रूपनगर-सरहिद-अंबाला-सहारनपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस गाड़ी जोकि पहले पैसेंजर हुआ करती थी, को भी बंद करने जा रहा है। यह गाड़ी रोज विभिन्न शहरों में नौकरी करने वालों सहित अन्य कार्य करने वालों के लिए बड़ी लाभदायक है। गाड़ी रोजाना नंगल डैम से सुबह सात बजे चलने के बाद रात दस बजे लौटती है, जिसमें सफर करने वाले ज्यादातर लोग रूपनगर, कुराली, मोरिडा, मोहाली, चंडीगढ़, सरहिद या अंबाला में नौकरी करने जाते हैं। इससे पहले दौलतपुर हिमाचल से ऊना, नंगल, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, रूपनगर, कुराली, मोरिडा, सरहिद, अंबाला के रास्ते रोजाना पुरानी दिल्ली तक जाने व लौटने वाली हिमाचल एक्सप्रेस के साथ साथ ऊना हिमाचल प्रदेश से चलकर नंगल, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, रूपनगर, मोहाली, चंडीगढ़, अंबाला के रास्ते नई दिल्ली तक रोजाना जाने व लौटने वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ी को भी अगले आदेशों तक बंद किया जा चुका है । रोजाना जयपुर के लिए जाने वाली गाड़ी के फेरे घटाते हुए इसे सप्ताह में मात्र तीन दिन किया जा चुका है। रेलवे के लिए इस फैसले की पुष्टि करते हुए सरहिद सेक्शन के सीएमआई अजय गोयल सहित स्टेशन सुपरिटेंडेंट तेजिदरपाल ने बताया कि सवारी की कमी व कोरोना के बढ़ाव को देखते हुए ही गाड़ियों को अगले आदेशों तक के लिए बंद किया गया है।

chat bot
आपका साथी