नंगल नगर कौंसिल में इस बार 10 महिला पार्षद लगाएंगी विकास कार्यो पर मुहर

पंजाब में हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव के बाद नंगल बनने जा रही नई नगर कौंसिल में इस बार 10 महिलाएं शहर का प्रतिनिधित्व करेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 11:28 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 11:28 PM (IST)
नंगल नगर कौंसिल में इस बार 10 महिला पार्षद लगाएंगी विकास कार्यो पर मुहर
नंगल नगर कौंसिल में इस बार 10 महिला पार्षद लगाएंगी विकास कार्यो पर मुहर

सुभाष शर्मा, नंगल: पंजाब में हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव के बाद नंगल बनने जा रही नई नगर कौंसिल में इस बार 10 महिलाएं शहर का प्रतिनिधित्व करेंगी। पिछली बार नगर कौंसिल में 19 पार्षदों में से महिला पार्षदों की संख्या आठ थी। इस बार विभिन्न वाडरें से चुनाव जीत कर आई महिला पार्षदों की संख्या 10 है। कहा जा सकता है कि शहर में अगले पांच सालों में कुछ हटकर अलग से शहर के हितों की ओर काम होने जा रहा है। महिलाएं किस तरह शहर की नुहार बदलेंगी यह तो समय ही बताएगा, लेकिन 19 वाडरें में से इस बार 10 महिलाओं के चुने जाने को लेकर कौंसिल के सदन में मातृशक्ति का ज्यादा असर दिखने की संभावनाएं नजर आ रही हैं। ऐसा भी हो सकता है कि 120 करोड़ का वार्षिक बजट रखने वाली नगर कौंसिल नंगल के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी किसी महिला को ही मिल जाए। बता दें कि चौथी बार जीत हासिल करने वाली वार्ड नंबर 19 की अनीता शर्मा के अलावा दूसरी बार पार्षद बनने जा रही वार्ड नंबर सात से सोनिया सैनी, नौ नंबर वार्ड से दूसरी बार जीती इंदु बाला, पहली बार विजयी वार्ड 13 से वीना ऐरी, दूसरी बार तीन नंबर वार्ड से जीत दर्ज करवा चुकी रोजी शर्मा तथा वार्ड नंबर एक से सरोज रानी, पांच नंबर वार्ड से मनजीत कौर मट्टू, 15 नंबर वार्ड से रूपा रानी तथा जवाहर मार्केट क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 से मीनाक्षी बाली ने आजाद तौर पर चुनाव मैदान में पहुंच कर शानदार जीत हासिल की है। बता दें कि मेन मार्केट का वार्ड नंबर सात जनरल वार्ड था जिसमें सोनिया सैनी ने दम दिखाते हुए शानदार जीत हासिल की है।

chat bot
आपका साथी