कौंसिल चेयरमैन व पार्षदों ने खुद झाडू़ लगाकर चलाया सफाई अभियान

नंगल नगर कौंसिल के शुरू किए गए सफाई अभियान के तहत बुधवार को वार्ड नंबर तीन व चार में सफाई की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:49 PM (IST)
कौंसिल चेयरमैन व पार्षदों ने खुद झाडू़ लगाकर चलाया सफाई अभियान
कौंसिल चेयरमैन व पार्षदों ने खुद झाडू़ लगाकर चलाया सफाई अभियान

जागरण संवाददाता, नंगल: नंगल नगर कौंसिल के शुरू किए गए सफाई अभियान के तहत बुधवार को वार्ड नंबर तीन व चार में सफाई की गई। पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह के दिशा-निर्देशों से शुरू किए गए कोरोना भगाओ अभियान के अंतर्गत कौंसिल के चेयरमैन संजय साहनी ने खुद झाड़ू लगाकर वार्ड के पार्षद सुरेंद्र सिंह पम्मा व रोजी शर्मा से आग्रह किया कि स्वच्छता में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाए। उन्होंने कहा कि सभी नालों को साफ करने के साथ ही अन्य प्रबंधों को पुख्ता बनाए रखने के लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं। लगातार गंभीरता से स्वच्छता के लिए कार्य किया जा रहा है। लगातार चलने वाले अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों की भागीदारी को सुनिश्चित बनाने की कोशिश भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वीरवार को वार्ड नंबर पाच में सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि स्वच्छता में सहयोग देने के साथ-साथ सभी कोरोना वायरस के विरुद्ध भी गंभीरता दिखाएं। बेवजह घरों से बाहर न निकलें तथा एडवाइजरी की पालना करते हुए मास्क जरूर पहनकर रखें। इस मौके पर पूर्व पार्षद विजय कौशल, बलराम शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी सफाई अभियान में सहयोग देते हुए यह संकल्प दोहराया कि सभी एकजुटता के साथ शहर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग जारी रखेंगे। भाखड़ा ट्रेनिंग सेंटर में स्वच्छता के लिए कर्मचारियों ने चलाया सफाई अभियान जागरण संवाददाता, नंगल: भाखड़ा नंगल पनबिजली परियोजना ने जारी स्वच्छता अभियान के मद्देनजर के तहत बुधवार को भाखड़ा ट्रेनिंग सेंटर में झाड़ियों का सफाया किया। बीबीएमबी के बागवानी विभाग के कर्मचारियों ने दिशा निर्देशों की पालना को जारी रखते हुए ट्रेनिंग सेंटर के आसपास झाड़ियों को हटाकर स्वच्छता का वातावरण पैदा करने में योगदान दिया। इस मौके पर मौजूद विभाग के सुपरवाइजर संजीव शर्मा ने कहा कि चीफ इंजीनियर कमलजीत सिंह तथा डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज के अलावा अन्य अधिकारियों के दिशा-निर्देशों से ही शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि इसमें कर्मचारी भी कर्तव्य निष्ठा से सराहनीय योगदान दे रहे हैं। ऐसे में जल्द शहर का हर कोना साफ नजर आएगा। उधर डिप्टी चीफ इंजीनियर एचएल कंबोज ने कहा कि कोरोना काल के मद्देनजर यह जरूरी है कि चारों तरफ सफाई का वातावरण बना रहे। कोई भी नागरिक शहर में न बिना मास्क घूमे न ही आम जगहों पर गंदगी फैला कर वातावरण को दूषित बनाए। स्वच्छ वातावरण से ही हम कोरोना संक्रमण को मात दे सकते हैं। इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने श्रमदान में जुटे कर्मचारियों की सराहना करते हुए आभार भी व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी