अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नंगल के दानी सज्जनों ने दिए 31000 रुपये

सदियों के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के अयोध्या में बनने जा रहे मंदिर निर्माण को लेकर अनुदान देने वालों में उत्साह बरकरार है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 11:35 PM (IST)
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नंगल के दानी सज्जनों ने दिए 31000 रुपये
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नंगल के दानी सज्जनों ने दिए 31000 रुपये

जागरण संवाददाता, नंगल : सदियों के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के अयोध्या में बनने जा रहे मंदिर निर्माण को लेकर अनुदान देने वालों में उत्साह बरकरार है। सेवा के इस कार्य में शनिवार को इलाके में विभिन्न जगहों पर प्रभु श्रीराम के भक्तों ने यथासंभव अनुदान देकर श्रद्धा का परिचय दिया। धन संग्रह के लिए जगह-जगह जुटे श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह समिति नंगल के संयोजक शाम सुंदर चक्रवर्ती, सह संयोजक सुरेश प्रभाकर, दिनेश शुक्ला, डा. सत्यार्थी शर्मा, एडवोकेट अशोक मनोचा, इंजी केके सूद, पंडित अमरनाथ शर्मा, सुरेश खन्ना, ज्ञान चंद, चंद्र शेखर ठाकुर, संदीप कश्यप, सुरेश सहोड़, दवेंद्र गाधी, मास्टर विजय शर्मा, विनोद पराशर, संदीप जौली, गगन चौहान, संजीव शर्मा तथा ग्रामीण इलाके में कमल देव शर्मा, मनमोहन परमार आदि के प्रयत्नों से शनिवार को 31 हजार का अनुदान एकत्र किया गया। इन सभी ने कहा कि नंगल में अनुदान देने वाले भक्तों का सैलाब उमड़ा हुआ है। हमारी मौजूदा पीढ़ी बहुत भाग्यशाली है जिन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर निर्माण में योगदान देने का अवसर प्राप्त हुआ है। आने वाले दिनों में भी अधिक से अधिक धन का संग्रह करके अयोध्या नगरी में मंदिर बनाने के लिए अर्पित किया जाएगा। इंजी. केके सूद ने बताया कि हर वर्ग में सहयोग के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। इन सभी ने अनुदान देने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समर्पण की भावना से ही हम समाज को सही दिशा की ओर ले जा सकते हैं। निश्चित रूप से प्रभु श्री राम अनुदान देने वाले दानी सज्जनों के नंगल इलाके पर अपनी विशेष कृपा करेंगे।

chat bot
आपका साथी