डेढ़ साल आज से दौड़ेगी नांदेड़ एक्सप्रेस

नार्दर्न रेलवे द्वारा कोरोना महामारी के चलते लगभग डेढ़ वर्ष से बंद की गई अंब अंदौरा-रूपनगर-नांदेड़ एक्सप्रेस को दोबारा चलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 03:49 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 03:49 AM (IST)
डेढ़ साल आज से दौड़ेगी नांदेड़ एक्सप्रेस
डेढ़ साल आज से दौड़ेगी नांदेड़ एक्सप्रेस

अरुण कुमार पुरी, रूपनगर: नार्दर्न रेलवे द्वारा कोरोना महामारी के चलते लगभग डेढ़ वर्ष से बंद की गई अंब अंदौरा-रूपनगर-नांदेड़ एक्सप्रेस को दोबारा चलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। साप्ताहिक नांदेड़ एक्सप्रेस को आज नांदेड़ से रूपनगर के रास्ते अंब अंदौरा हिमाचल के लिए झंडी दिखाई जाएगी, जबकि अंब अंदौरा से रूपनगर के रास्ते नांदेड़ तक जाने वाली यह गाड़ी पांच अगस्त को शुरू होगी। गाड़ी संख्या 05427 व गाड़ी संख्या 05428 के लिए जारी किए गए प्रोग्राम के अनुसार 16 कोच वाली इस स्पेशल गाड़ी को अंब अंदौरा से चलने के बाद ऊना हिमाचल, नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूपनगर, मोरिडा, मोहाली, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, पानीपत, नई दिल्ली, मथुरा जंक्शन, आगरा , ग्वालियर, झांसी, बीणा भोपाल, हबीबगंज, इटारसी जंकशन, खांडवा, मलकापुर, अकोला जंक्शन, वासिम, हिगोली व पूर्णा जंक्शन में स्टाप दिया गया है। गाड़ी हर मंगलवार को नांदेड़ से तथा हर वीरवार को अंब अंदौरा से छूटा करेगी।

नांदेड़ से मंगलवार सुबह 11.05 बजे छूटने के बाद यह गाड़ी अगले दिन बुधवार को 13.25 बजे अंबाला कैंट, 14.20 बजे चंडीगढ़, 14.40 बजे मोहाली, 15.08 बजे मोरिडा, 15.33 बजे रूपनगर, 16.18 बजे आनंदपुर साहिब, 16.50 बजे नंगल डैम, 17.16 बजे ऊना हिमाचल तथा 17.50 बजे अंब अंदौरा पहुंचा करेगी। इसी प्रकार अंब अंदौरा से हर वीरवार को बाद दोपहर 15.10 बजे छूटने के बाद ऊना हिमाचल 15.36 बजे, नंगल डैम 16.00 बजे, आनंदपुर साहिब 16.23 बजे, रूपनगर 17.00 बजे, मोरिडा 17.50 बजे, मोहाली 18.25 बजे, चंडीगढ़ 18.45 बजे, अंबाला कैंट 19.35 बजे पहुंचने के बाद अपने रूट के अगले स्टेशनों से होते हुए शुक्रवार को रात 21.40 बजे नांदेड़ पहुंचा करेगी। इस गाड़ी में सफर करने के लिए रेलवे ने टिकट पहले से रिजर्व करवानी अनिवार्य बनाई है।

chat bot
आपका साथी