सरस मेला करवाना सरकार का बेहतर प्रयास

सरस मेले में शनिवार रात हलका आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 04:46 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 04:46 PM (IST)
सरस मेला करवाना सरकार का बेहतर प्रयास
सरस मेला करवाना सरकार का बेहतर प्रयास

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के नेहरू स्टेडियम के सामने वाले विशाल मैदान में जारी मिनी भारत की झलक वाले सरस मेले में शनिवार रात हलका आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके उनके साथ लार्ज इंड्स्ट्री डवेलपमेंट बोर्ड पंजाब के चेयरमैन पवन दीवान के साथ नगर सुधार ट्रस्ट रूपनगर के चेयरमैन एवं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुखविदर सिंह विस्की व बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट जेपीएस ढेर आदि विशेष रूप से हाजिर थे। मेले में पहुंचने पर सांसद का डीसी डॉ. सुमित जारंगल सहित जिला पुलिस प्रमुख स्वप्न शर्मा, एडीसी जनरल दीप शिखा शर्मा, एडीसी विकास अमरदीप सिंह गुजराल, एसडीएम हरजोत कौर आदि ने स्वागत किया। इस मौके सांसद मनीष तिवारी ने अपने साथियों सहित मेले के हर स्टाल पर वहां रखी चीजों के बारे समझने का प्रयास किया। इस मौके सांसद तिवारी ने कहा कि हमारे देश का सभ्याचार पूरे विश्व से अलग है व हर स्तर पर अपनी अलग पहचान रखता है।

हमारे देश के ज्यादातर लोग देश के हर राज्य में घूम नहीं सकते, लेकिन देश का हर नागरिक विभिन्न राज्यों की संस्कृति को जानने व समझने की चाह जरूर रखता है। उन्होंने कहा कि लोगों की इसी चाह को ध्यान में रखते हुए कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार ने जिला प्रशासन के माध्यम से मिनी भारत की झलक वाले इस सरस मेले का आयोजन किया है, जिसके लिए पंजाब सरकार व जिला रूपनगर का प्रशासन बधाई का पात्र है। इस मौके उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों की कला व गीतों का आनंद भी उठाया। सांसद मनीष तिवारी ने इस मौके छोटी आयु की सिगर रीना नाफरी की आवाज से प्रभावित होकर उसे मौके पर ही 20 हजार रुपये का चेक इनाम के रूप में भेंट किया व भविष्य में हर प्रकार की सहायता का भरोसा भी दिलाया।अरूण कुमार पुरी --------

chat bot
आपका साथी