सांसद रवनीत बिट्टू का जलाया पुतला

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) ने बेला चौक में लोकसभा मेंबर रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:28 PM (IST)
सांसद रवनीत बिट्टू का जलाया पुतला
सांसद रवनीत बिट्टू का जलाया पुतला

जागरण संवाददाता, रूपनगर: भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) ने बेला चौक में लोकसभा मेंबर रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला फूंका। यह रोष प्रदर्शन भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने उप प्रधान पंजाब रजिदर कुमार के नेतृत्व में किया। इस दौरान रजिदर कुमार ने कहा कि बिट्टू की जो वीडियो वायरल हुई है उसमें बिट्टू ने कहा है कि शिरोमणि अकाली दल ने श्री आनंदपुर साहिब और श्री चमकौर साहिब की पंथक सीटें बीएसपी पार्टी को देकर बहुत बड़ी गलती की है। इससे निम्न तबके में रोष है। इस मौके शिरोमणि अकाली दल के शहरी प्रधान परमजीत सिंह मक्कड़, बसपा के जोन इंचार्ज एडवोकेट चरनजीत सिंह घई और बसपा के जिला प्रधान रामपाल अबियाणा, श्री गुरु रविदास सभा मोहल्ला चंद्रगढ़ के प्रधान जत्थेदार भाग सिंह ने भी भावाधस का साथ दिया। उन्होंने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से मांग कि रवनीत सिंह बिट्टू के खिलाफ देशद्रोह का और एससी एसटी एक्ट के अनुसार मामला दर्ज कर उनकी लोकसभा सदस्यता रद की जाए। इस मौके भावाधस के सत प्रकाश बैंस, सोनी बेगड़ा, कुलदीप बेगड़ा, मास्टर जगदीश सिंह हवेली, एडवोकट राजीव शर्मा, मनजिदर सिंह धनोआ, चौधरी वेदा प्रकाश, सुरजीत सिंह सैनी, कुलदीप सिंह, बलवीर सिंह, दलीप सिंह व मनू कुमार आदि भी मौजूद थे।

सांसद रवनीत बिट्टू का पुतला जलाया

संवाद सूत्र, मोरिडा: ढोलणमाजरा चौक मोरिडा में आम आदमी पार्टी हलका चमकौर साहिब ने हलका इंचार्ज डा. चरनजीत सिंह की अगुआई में एससी विरोधी बयान देने पर सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला फूंका। उन्होंने बताया कि रवनीत सिंह बिट्टू ने निम्न तबके के खिलाफ गलत बयानबाजी कर दलित विरोधी होने का सुबूत दिया है। इस मौके पर सिकदर सिंह सहेड़ी दफ्तर इंचार्ज मोरिडा, जिला प्रधान ट्रांसपोर्ट विग नेत्रपाल राणा, प्रहलाद सिंह जिला प्रधान फौजी विग, इंटरनेट मीडिया इंचार्ज कमल सिंह, सर्किल इंचार्ज नवदीप सिंह टोनी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी