कंडी क्षेत्र में स्थापित किया जाए सैनिक स्कूल

श्री आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर हलके के कंडी क्षेत्र में एक सैनिक स्कूल स्थापित करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 10:06 PM (IST)
कंडी क्षेत्र में स्थापित किया जाए सैनिक स्कूल
कंडी क्षेत्र में स्थापित किया जाए सैनिक स्कूल

जागरण संवाददाता, रूपनगर: श्री आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य व पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर हलके के कंडी क्षेत्र में एक सैनिक स्कूल स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने पंजाब की मुख्य सचिव विन्नी महाजन को भी पत्र लिखकर इसके लिए केंद्र सरकार को औपचारिक प्रस्ताव भेजने को कहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात के दौरान और उन्हें लिखे पत्र में सांसद तिवारी ने उन्हें बताया कि पंजाब के युवाओं की भारतीय सेना के जूनियर कमीशंड अधिकारियों में 7.43 प्रतिशत और अन्य पदों पर 7.8 प्रतिशत भागीदारी रही है। यह उत्तर-पश्चिम के अन्य राज्यों के मुकाबले देश में सबसे अधिक है, जो पंजाब के युवाओं में भारतीय सेना सेवाओं के प्रति उत्साह को दर्शाती है। ऐसे में सैनिक स्कूल युवा आयु से ही सहनशीलता, मिलकर काम करने जैसी खूबियां भरने वाले अहम संस्थान हैं। सैनिक स्कूल नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए एक अहम जिम्मेदारी निभाते हैं, जिसके लिए 30 प्रतिशत कैडेट सैनिक स्कूलों से ही आते हैं । ऐसे में भारत की रक्षा सेनाओं में बड़ा हिस्सा रखने वाले पंजाब में ऐसी एक अन्य संस्था होनी चाहिए। सांसद तिवारी ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में चार जिले मोहाली, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर और जिला होशियारपुर पड़ते हैं, जिनमें से कहीं पर भी सैनिक स्कूल स्थापित किया जा सकता है। इस संबंध में राज्य की मुख्य सचिव विन्नी महाजन को लिखे पत्र में सांसद तिवारी ने कहा कि पंजाब का कंडी क्षेत्र हमेशा से पिछड़ा रहा है और यहां से रक्षा सेनाओं में बड़ी संख्या में युवा जाते हैं। इसलिए मुख्य सचिव इस संबंध में केंद्र को औपचारिक प्रस्ताव भेजें।

chat bot
आपका साथी