मक्की की खराब फसल का किसानों को मुआवजा दें सीएम: तिवारी

आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पत्र लिखकर नूरपुरबेदी में मक्की की फसल के हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:48 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:48 PM (IST)
मक्की की खराब फसल का किसानों को मुआवजा दें सीएम: तिवारी
मक्की की खराब फसल का किसानों को मुआवजा दें सीएम: तिवारी

जागरण संवाददाता, रूपगनर: आनंदपुर साहिब से लोकसभा सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पत्र लिखकर नूरपुरबेदी में मक्की की फसल के हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की है। उन्होंने सिचाई के लिए योग्य पानी और नलकूप उपलब्ध करवाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने मांग की कि हाल ही में नष्ट हुई मक्की की फसल के लिए प्राथमिकता के आधार पर मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने नूरपुरबेदी में पेयजल और सिचाई के लिए नलकूपों की आवश्यकता पर भी जोर दिया। तिवारी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह रूपनगर के उपायुक्त को इन मुद्दों का जायजा लेने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दें, जिससे लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान किया जा सके।

chat bot
आपका साथी