चार झुग्गियों में लगी आग, डेढ़ लाख नकद जले

आनंदपुर साहिब के साथ लगते गांव चंदपुर के पास चार झुग्गियों में आग लग गई जिससे एक गरीब परिवार का सामान जलकर राख हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:04 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:04 PM (IST)
चार झुग्गियों में लगी आग, डेढ़ लाख नकद जले
चार झुग्गियों में लगी आग, डेढ़ लाख नकद जले

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: आनंदपुर साहिब के साथ लगते गांव चंदपुर के पास चार झुग्गियों में आग लग गई, जिससे एक गरीब परिवार का सामान जलकर राख हो गया। साथ ही उनकी झुग्गी में रखी मेहनत की कमाई जलकर राख हो गई। आग में उसके डेढ़ लाख नकद भी जलकर राख हो गए। आग से उसे करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने पंजाब सरकार से आर्थिक रूप में सहायता के लिए एक मांग पत्र उक्त घटना को लेकर एसडीएम आनंदपुर साहिब को सौंपे। उसने कहा कि वह 20 वर्षों से यहां झोपड़ी बनाकर रह रहा है। आग से उसका मोटरसाइकिल पांच लाख रुपये का घरेलु सामान जल राख हो गया है। करतारपुर ने ढाहां को हरा जीता क्रिकेट टूर्नामेंट संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: गांव ढाहां में ग्राम पंचायत गांववासियों और नौजवानों का करवाया चार दिवसीय क्रिकेट ट्रर्नामेंट संपन्न हो गया। फाइनल मुकाबले में करतारपुर ने ढाहां को हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा किया। गांव के सरपंच दर्शन सिंह ढाहां ने खिलाड़ियों को इनाम बांटे। टुर्नामेंट में ब्लाक के विभिन्न गांवों से 20 टीमों ने भाग लिया। मुख्यअतिथि दर्शन सिंह ढांहा ने विजेता टीम को 11 हजार , ट्राफी व उप विजेता को 8100 रुपये व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हरमनजोत सिंह, हरसिमरन सिंह, गुरपिदर सिंह, नवप्रीत सिंह, मलकीयत सिंह, सुरिदर सिंह, प्रीतम सिंह व संतोख सिंह भी उपस्थित थे। कोरोना के 16 नए केस, 30 ठीक संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिले में मंगलवार को कोरोना के जहां 16 नए केस मिले हैं, वहीं 30 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा एक पीड़ित की मौत भी हो गई। अब जिले में एक्टिव केस की संख्या 246 व कोरोना से मरने वालों की संख्या 400 हो गई है। वहीं अगर अब तक की स्थिति पर नजर डाली जाए, तो जिले में कोरोना के 12730 केस मिल चुके हैं, जिनमें से 12085 लोग ठीक हो चुके हैं। सिविल सर्जन डा. दविदर कुमार ढांडा ने बताया कि मंगलवार को रूपनगर में दो, नंगल में सात, आनंदपुर साहिब में छह व चमकौर साहिब में एक केस मिला है। इन सभी की आयु 22 वर्ष से लेकर 84 वर्ष के बीच है। अंदर अभी तक कुल 230207 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 215929 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 1778 व्यक्तियों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मंगलवार को 1218 व्यक्तियों के नए सैंपल भी लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी