सरकारी स्कूलों में जरूरी सुविधाएं दे सरकार: संदोआ

विधानसभा हलका रूपनगर के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने गांव करूरा के सरकारी प्राइमरी स्कूल और हाई स्कूल का दौरा किया ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:11 PM (IST)
सरकारी स्कूलों में जरूरी सुविधाएं दे सरकार:  संदोआ
सरकारी स्कूलों में जरूरी सुविधाएं दे सरकार: संदोआ

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: विधानसभा हलका रूपनगर के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ ने गांव करूरा के सरकारी प्राइमरी स्कूल और हाई स्कूल का दौरा किया । इस दौरान उन्होंने गांववासियों और अध्यापकों से स्कूल की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। गांव के पंचायत सदस्यों ने स्कूल के खस्ता हालत कमरों और अध्यापकों की कमी संबंधी विधायक संदोआ को अवगत करवाया। इसके बाद विधायक ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल की कमियों को दूर करने के लिए कहा। संदोआ ने कहा कि पंजाब में ज्यादातर स्कूलों के भवन खस्ताहालत में हैं, जिसके कारण अध्यापकों और बच्चों को जान का खतरा बना रहता है। सरकार को इन इमारतों की जल्द मरम्मत करवानी चाहिए, जिससे कि अध्यापकों और बच्चों की जानमाल की सुरक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक अहम मुद्दा है, मगर की दुख की बात यह है कि किसी भी सरकार ने शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए है। इसलिए इस स्तर को सुधारने के लिए कैप्टन सरकार सरकारी स्कूलों की तरफ विशेष ध्यान दे। इस मौके पर सरपंच रजिदर राणा, नंबरदार जंग बहादुर, सरपंच भीम सिंह , रजिदर सिंह, गुरदास सिंह, मदन लाल, बलविदर सिंह व पूर्व सरपंच अशोक कुमार भी उपस्थित थे। सहायक प्रोफेसर प्रीतपाल सिंह कालेज एनसीसी में बतौर लेफ्टिनेंट तैनात संवाद सहयोगी, रूपनगर: गांव बेला स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज में कार्यरत सहायक प्रोफेसर पी्रतपाल सिंह को 23 पंजाब बटालियन एनसीसी अकादमी रूपनगर ने कालेज एनसीसी में लेफ्टिनेंट रैंक का अफसर तैनात किया है। कालेज प्रिसिपल डा. सतवंत कौर शाही ने बताया कि पी्रतपाल सिंह ने कुछ समय पहले आफिसर ट्रेनिग अकादमी कमेटी नागपुर में तीन माह का प्रशिक्षण पूरा किया है, जिसके बाद उन्हें लेफ्टिनेंट के रैंक से नवाजा गया है। इसके साथ ही सहायक प्रोफेसर अब कालेज के नेशनल कैडेट कोर अफसर बन गए हैं। कालेज प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष संगत सिंह लौंगिया सहित मैनेजर सुखविदर सिंह विस्की व सचिव जगविदर सिंह प्रीतपाल सिंह को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके फार्मेसी कालेज के डायरेक्टर डा. सैलेश शर्मा सहित डा. बलजीत सिंह, डा. ममता अरोड़ा, सहायक प्रोफेसर अमरजीत सिंह तथा कालेज स्टाफ के अन्य मेंबर भी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी