मिनिस्टीरियल स्टाफ की हड़ताल से रुके जनता के काम

मिनिस्ट्रियल स्टाफ की कलमछोड़ हड़ताल के कारण मंगलवार को छठे दिन भी सरकारी दफ्तरों में काम काज पूरी तरह से ठप रहा। यूनियन के जिलाध्यक्ष कृष्ण सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों प्रति सरकार के अड़ियल रूख के कारण सारे कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हड़ताल 14 अगस्त तक जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने फिर भी मांगें न मानी तो संघर्ष को उग्र रूप दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:06 PM (IST)
मिनिस्टीरियल स्टाफ की हड़ताल से रुके जनता के काम
मिनिस्टीरियल स्टाफ की हड़ताल से रुके जनता के काम

संवाद सहयोगी, रूपनगर : मिनिस्ट्रियल स्टाफ की कलमछोड़ हड़ताल के कारण मंगलवार को छठे दिन भी सरकारी दफ्तरों में काम काज पूरी तरह से ठप रहा। यूनियन के जिलाध्यक्ष कृष्ण सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों प्रति सरकार के अड़ियल रूख के कारण सारे कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हड़ताल 14 अगस्त तक जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने फिर भी मांगें न मानी तो संघर्ष को उग्र रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार 15 अगस्त को आजादी दिवस की जगह सारे कर्मचारी सरकार के विरोध में गुलामी दिवस मनाएंगे तथा अपने घरों पर काले झंडे लगाते हुए आम लोगों को सरकार की घटिया नीतियों के बारे बताएंगे। उन्होंने सरकार द्वारा मोबाइल भत्तों में की गई कटौती के साथ साथ हर कर्मचारी पर लगाए गए मासिक दो सौ रूपये के जजिया टैक्स का भी विरोध किया तथा वित मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के खिलाफ नारे भी लगाए।

इस मौके हरमिदर कौर भल्ला सहित अरूण कुमार, तरसेम लाल, यादव राए सिंह, हरपाल कौर, महेश जोशी, राजी रानी, रजवंत कौर, गुरिदर कौर, हरमीत सिंह, जसप्रीत सिंह कलसी, राजन गुप्ता, कमलजीत सिंह, बुध सिंह, विनय धवन, काका सिंह, अजय कुमार, भुपिदर सिंह, मनमीत सिंह, अमरीक सिंह, नितिन, जसवीर सिंह कंग, रमनप्रीत कौर, रूपिदर कौर, बलजीत कौर, रणदीप सिंह, पूर्ण, हरप्रीत कौर, रमन, कमलेश, कुलदीप सिंह, जगतार सिंह, संदीप कुमार, हरजिदर पाल सिंह, राज कुमार, अरविदर कौर, नरविदर सिंह, चरणजीत मलहोत्रा, विपन कुमार, सुरिदर सिंह, यशपाल, रजडनीश कुमार, सुरजीत सिंह, जसविदर कौर, कमलजीत कौर, मनजीत कौर, निर्मला देवी व राजेश कुमार भट्ट आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी