मुआवजा दिलाने के लिए एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

इलाका संघर्ष कमेटी आनंदपुर साहिब और किसान जत्थेबंदियों ने अवैध खनन के कारण जान गंवाने वाले नौजवानों के स्वजनों को मुआवजा दिलाने के लिए एसडीएम आनंदपुर साहिब को मांगपत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 04:14 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 04:30 PM (IST)
मुआवजा दिलाने के लिए एसडीएम को सौंपा मांगपत्र
मुआवजा दिलाने के लिए एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: इलाका संघर्ष कमेटी आनंदपुर साहिब और किसान जत्थेबंदियों ने अवैध खनन के कारण जान गंवाने वाले नौजवानों के स्वजनों को मुआवजा दिलाने के लिए एसडीएम आनंदपुर साहिब को मांगपत्र दिया। एडवोकेट विशाल सैनी ने बताया कि एसडीएम से मांग की गई है कि जौ नौजवान अवैध खनन की भेंट चढ़े हैं, उनके परिवारों को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। यदि उनकी मांग पूरी न हुई , तो आने वाले दिनों में प्रशासन के खिलाफ आनंदपुर साहिब में धरना दिया जाएगा। इस मौके पर जोरावर सिंह, स्वरूप सिंह, गगन दीप सिंह गिल, राजिदर सिंह बेला, भाग सिंह, जसविदर सिंह बेला, शमशेर सिंह शेरा, भुपिदर सिंह बेला, एडवोकेट जसविदर सिंह, गुरमीत सिंह कलोता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी