काली पट्टियां बांध कलम छोड़ हड़ताल कर एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

रेवेन्यू पटवार यूनियन तहसील चमकौर साहिब ने रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन पंजाब की हड़ताल के समर्थन में काली पट्टियां बांधकर कलम छोड़ हड़ताल की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 10:32 PM (IST)
काली पट्टियां बांध कलम छोड़ हड़ताल कर एसडीएम को सौंपा मांगपत्र
काली पट्टियां बांध कलम छोड़ हड़ताल कर एसडीएम को सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, चमकौर साहिब: रेवेन्यू पटवार यूनियन तहसील चमकौर साहिब ने रेवेन्यू अफसर एसोसिएशन पंजाब की हड़ताल के समर्थन में काली पट्टियां बांधकर कलम छोड़ हड़ताल की। इससे तहसील में काम करवाने आए सैकड़ों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान यूनियन के प्रधान गगनदीप सिंह बैंस और महासचिव गगनदीप सिंह चमकौर साहिब ने बताया कि जत्थेबंदी अफसर एसोसिएशन की हड़ताल का पूर्ण तौर पर समर्थन कर पंजाब सरकार से मांग करती है कि माल विभाग के अधिकारियों की मांगों को जल्द पूरा किया जाए। इसके बाद उन्होंने अपनी मांगों संबंधी एक मांगपत्र एसडीएम चमकौर साहिब को दिया गया। इसमें पटवारियों के प्रोवेशनल समय को तीन साल से घटाकर दो साल करने इनके प्रशिक्षण के समय को नौकरी से जोड़ने व पटवारियों को टेक्नीकल ग्रेड देने की मांग की गई। इसके अलावा डाटा एंट्री का काम पटवारियों के सुपुर्द करने, 2004 के बाद भर्ती हुए पटवारियों को सेवामुक्ति के बाद पुरानी पैंशन स्कीम में शामिल करने और सात पटवार सर्किलों के पीछे एक कानूनगो की तैनाती करने की भी मांग की गई। इस मौके पर मलकीत सिंह, कुलदीप सिंह, अवतार सिंह कानूगो, गुरिदर सिंह व गुरसेवक सिंह भी उपस्थित थे। पाबंदी के बावजूद दुकान खोलने पर केस दर्ज संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी: पुलिस थाना नूरपुरबेदी के तहत पड़ती चौकी कलवां की पुलिस टीम ने कोरोना नियमों के उल्लंघन के आराप में एक दुकानदार पर केस दर्ज किया है। एएसआइ सतनाम सिंह ने बताया कि वह गश्त के दौरान टी प्वाइंट झज्ज चौक पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि पाबंदी के बावजूद गांव झज्ज से साखपुर को जाते लिक मार्ग पर एक मैकेनिक दुकान खोलकर साइकिलों की मरम्मत कर रहा है, जिसे मौके पर काबू कर लिए। आरोपित की पहचान सतपाल निवासी गांव झज्ज थाना नूरपुरबेदी के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी