महिला सुपरवाइजर के पदों को पहल के आधार पर भरें

मल्टीपर्पज हेल्थ इंप्लाइज यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन सिविल सर्जन को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 10:36 PM (IST)
महिला सुपरवाइजर के पदों को पहल के आधार पर भरें
महिला सुपरवाइजर के पदों को पहल के आधार पर भरें

संवाद सहयोगी, रूपनगर

रूपनगर में मल्टीपर्पज हेल्थ इंप्लाइज यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर अध्यक्ष सिकंदर सिंह ढेर व सर्बजीत कौर के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन सिविल सर्जन डॉ. एचएन शर्मा को सौंपा। दोनों ने बताया कि यूनियन ने फैसला लिया है कि अगर इस ज्ञापन के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री ने यूनियन को बैठक के लिए समय नहीं दिया, तो यूनियन अपना संघर्ष शुरू करेगी। इस दौरान यूनियन के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि मेल व फीमेल वर्करों पर अतिरिक्त काम का बोझ लगातार बढ़ाया जा रहा है, जोकि किसी भी सूरत में जायज नहीं है। सिकंदर सिंह ने सिविल सर्जन को बताया कि उनके अधीन काम करने वाले जिन कर्मचारियों को फील्ड में चेकिग करने के लिए भेजा जाता है, उनका काम भी सराहनीय नहीं है। यूनियन नेता सर्बजीत कौर ने कहा कि उनकी मांगों में नवनियुक्त मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों को बिना शर्त रेगुलर करने सहित महिला सुपरवाइजर के 750 पदों को पहले से कार्यरत वर्करों को तरक्की देकर भरा जाए। इसके अलावा 2007 में भर्ती होने वालों को पुरानी पेंशन देकर उनका बकाया भी जारी किया जाए । इस मौके सुखबीर सिंह सहित सर्बजीत सिंह, हरिदर सिंह, जसविदर सिंह, अवतार सिंह, जगतार सिंह, ब्रिज मोहन, मनदीप सिंह, भुपिदर सिंह, अनीता नंगली, कृष्णा देवी व जगमोहन कौर सहित दलजीत कौर भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी