खालसा स्कूलों में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व

जत्थेदार कंधोला ने स्कूल मुखियों से कहा कि वे स्कूलों में श्री गुरु नानक देव का प्रकाशपर्व बड़े स्तर पर मनाएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 10:21 PM (IST)
खालसा स्कूलों में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व
खालसा स्कूलों में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: अंबाला बोर्ड ऑफ एजूकेशन चंडीगढ़ अधीन जिला रूपनगर और मोहाली में रविइंद्र सिंह दुम्मणा (पूर्व स्पीकर विधानसभा पंजाब) की रहनुमाई में खालसा स्कूलों और कॉलेजों के मुखियों की बैठक बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बोर्ड के जीएम और पूर्व एसजीपीसी मेंबर जत्थेदार हरबंस सिंह कंधोला की अगुवाई में हुई। इसमें श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश को समूह खालसा स्कूलों में बड़े स्तर पर मनाने और गुरमति समागम करवाने का फैसला किया गया। बैठक को संबोधित करते कंधोला ने कहा कि गुरु साहिब के प्रकाश सिख कौम के लिए एक सुभाग्यपूर्ण अवसर है। इसके लिए इस पर्व को मनाने के लिए कौम में पूरा उत्साह है। उन्होंने कहा कि खालसा स्कूलों में ऐसे पर्व मनाने का मुख्य उद्देश्य वर्तमान पीढ़ी को गुरु साहिबानों के इतिहास से जोड़कर समाजिक कुरीतियों से दूर रखना है। बैठक में जत्थेदार कंधोला ने स्कूल मुखियों को हिदायत की कि अपने स्कूल में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को बड़े स्तर पर मनाया जाए, जिसमें समूह छात्रों और अध्यापकों की शिरकत लाजमी हो। उन्होंने कहा कि स्कूल मुखियों को पर्यावरण की शुद्धता के लिए विशेष कार्य करने के लिए प्रेरित किया। बैठक दौरान स्कूल प्रमुखों ने समागम को मनाने संबंधी अपने सुझाव दिए। इस मौके प्रिसिपल सपिदर सिंह खालसा स्कूल कुराली, प्रिसिपल खालसा स्कूल खरड़ जसवीर सिंह, प्रिसिपल खालसा स्कूल रूपनगर कुलविदर सिंह, प्रिसिपल खालसा स्कूल चमकौर साहिब गुरिदर सिंह भंगू, प्रिसिपल खालसा स्कूल सोहाना हरिदर कौर, प्रिसिपल खालसा स्कूल मोरिडा मनजीत कौर, भिदर सिंह मल्ली, रणजीत सिंह धारणी, अवतार सिंह, लखवीर सिंह, मेजर सिंह, मुनीश भल्ला, किरनजोत कौर व राजरानी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी