हॉकी एकेडमी में बांटी इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाइयां
हॉकी एकेडमी में वीरवार को विशेष रूप से पहुंची कंपनी रजनी हर्बल मलिकपुर की टीम नए हॉकी खिलाड़ियों व प्रबंधकों को इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाइयां भेंट की ।
संवाद सहयोगी, रूपनगर : हॉकी एकेडमी में वीरवार को विशेष रूप से पहुंची कंपनी रजनी हर्बल मलिकपुर की टीम नए हॉकी खिलाड़ियों व प्रबंधकों को इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाइयां भेंट की । इस मौके कंपनी के डायरेक्टर प्रो. कुलतार सिंह सैनी ने अकेडमी प्रबंधकों के साथ मिलकर अकेडमी परिसर में आयुर्वेदिक लाभ देने वाला अर्जुन नाम का पौधा भी लगाया । इस मौके एकेडमी प्रबंधकों ने हॉकी स्टेडियम में स्टेज बनाने के साथ साथ जिम के लिए कमरा बनाने, ट्रायल रूम बनाने के अलावा बारिश में गिरी चारदीवारी को दोबारा बनाने बारे जहां फैसला लिया गया वहीं इन पर आने वाले खर्चे को भी मंजूरी दी गई।
इस मौके दविदर सिंह जटाणा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए फिलहाल छोटे बच्चों पर मैदान में आने के लिए रोक लगाई हुई है लेकिन बड़े खिलाड़ी हर रोज कोविड-19 के नियमों के दायरे में रहते हुए अपनी खेल में जहां निखार लाने में लगे हुए हैं वहीं हर दिन बाकायदा व्यायाम भी करते हैं। इस मौके अकेडमी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह सहित कोषाध्यक्ष परमजीत कौर मल्ली, संयुक्त सचिव प्रोफेसर कुलतार सिंह सैनी, गुरमेल सिंह कुराली, नेशनल रैफरी बलजिदर सिंह व परमजीत कौर आदि विशेष रूप से हाजिर थे।