कैंप में जांचा 175 मरीजों का स्वास्थ्य

रूपनगर गांव माजरी जट्टां के गुरुद्वारा साहिब में एक नूर चेरिटेबल सोसायटी के द्वारा माता हरचरण कौर गिल की पुण्य तिथि को लेकर मुफ्त नेत्र जांच एवं मेडिकल जांच कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jan 2019 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jan 2019 09:50 PM (IST)
कैंप में जांचा 175 मरीजों का स्वास्थ्य
कैंप में जांचा 175 मरीजों का स्वास्थ्य

संवाद सहयोगी, रूपनगर

गांव माजरी जट्टां के गुरुद्वारा साहिब में एक नूर चेरिटेबल सोसायटी के द्वारा माता हरचरण कौर गिल की पुण्य तिथि को लेकर मुफ्त नेत्र जांच एवं मेडिकल जांच कैंप लगाया गया। एक नूर चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष चरणजीत ¨सह रूबी के नेतृत्व में लगाए गए इस कैंप का उद्घाटन गिल्को वैली मोहाली के एमडी रणजीत ¨सह गिल के द्वारा किया गया। कैंप के दौरान कुल 175 मरीजों की मेडिकल जांच व नेत्र जांच की गई जिनमें से 23 मरीजों को आंखों के आपरेशन के लिए चुना गया। इस मौके बोलते रणजीत ¨सह गिल ने कहा कि एक नूर चेरिटेबल सोसायटी के द्वारा समाज के हित में जो काम किए जा रहे हैं वो सराहनीय हैं व इनसे अन्य संगठनों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थाओं के कारण ही गरीब वर्ग को लाभ मिलना संभव हो सकता है व सोसायटी को हर संभव सहायता देने का भी उन्होंने विश्वास दिलाया। इस मौके सोसायटी के अध्यक्ष चरण जीत ¨सह रूबी ने मुख्य अतिथि सहित डाक्टरों की टीम व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे समाज हित के कार्यों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोसायटी की तरफ से विभिन्न गांवों व कस्बों में सिलाई व कढ़ाई सेंटर, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र सफलता पूर्वक चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में सारा प्रशिक्षण मुफ्त दिया जाता है जिसका लाभ बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा उठाया जा रहा है। इस कैंप के दौरान नेत्र विशेषज्ञ डॉ. पवन शर्मा के द्वारा लोगों को आंखों से जुड़ी बीमारियों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बीमारियों से बचाव व बीमारियों के इलाज के बारे भी विस्तृत रूप से समझाया।

chat bot
आपका साथी