जोरदार बारिश ने बिगाड़ी सड़क मार्गो की हालत

नंगल इलाके की वादियों में शुक्रवार सुबह हुई जोरदार बारिश ने इलाके को जलथल करते हुए मौसम को खुशगवार तो बना दिया है लेकिन कई जगहों पर बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 05:39 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 05:39 PM (IST)
जोरदार बारिश ने बिगाड़ी सड़क मार्गो की हालत
जोरदार बारिश ने बिगाड़ी सड़क मार्गो की हालत

सुभाष शर्मा, नंगल: नंगल इलाके की वादियों में शुक्रवार सुबह हुई जोरदार बारिश ने इलाके को जलथल करते हुए मौसम को खुशगवार तो बना दिया है, लेकिन कई जगहों पर बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। एनएच के रास्ते बदतर सड़क मार्गों की हालत बारिश ने और बिगाड़ दी है। पिछले दिनों नगर कौंसिल की ओर से अनुमति लेकर नार्दर्न रेलवे के सी-88 पर गड्ढों को भरा गया था, वहां पानी की निकासी न होने के कारण एक बार फिर की गई मेहनत पर पानी फिर गया है। यहां बन चुका गड्ढा आवागमन में शुक्रवार के दिन भारी बाधा बना रहा। हालांकि वीरवार को पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने सड़क मार्गों की हालत को ठीक करने के सख्त दिशा निर्देश दिए थे, लेकिन बारिश के कारण सड़कों को ठीक करने का काम शुरू नहीं हो सका है। वहीं ट्रक यूनियन के आसपास बंद पड़ी निकासी को ठीक करने के लिए सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों तथा नगर कौंसिल ने संयुक्त प्रयास से काम शुरू कर दिया है। रेलवे रोड पर ट्रक यूनियन के पास करीब 50 मीटर से अधिक लंबी सीवरेज लाइन बंद हो चुकी है। इस वजह से सड़क पर जमा हो रहे पानी के कारण मार्ग पर गड्ढे बढ़ते जा रहे हैं। शहर के अंदर भी पहले से टूट चुके सड़क मार्ग और ज्यादा खस्ता हो चुके हैं। सीवरेज बोर्ड के एसडीओ लवकेश कुमार ने बताया कि ट्रक यूनियन के आसपास बंद पड़े सीवरेज को ठीक करने का काम शुरू हो चुका है। जल्द राजीव गांधी चौक व ट्रक यूनियन के आसपास ड्रेन सिस्टम ठीक कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी