3.30 करोड़ के पानी व सीवरेज के बिल माफ

पंजाब सरकार ने दिवाली से पहले लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए पानी व सीवरेज के बकाया बिल माफ किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:39 AM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:39 AM (IST)
3.30 करोड़ के पानी व सीवरेज के बिल माफ
3.30 करोड़ के पानी व सीवरेज के बिल माफ

संवाद सहयोगी, रूपनगर: पंजाब सरकार ने दिवाली से पहले लोगों को बड़ा तोहफा देते हुए पानी व सीवरेज के बकाया बिल माफ किए हैं। इसके तहत रूपनगर वासियों का तीन करोड़ 33 लाख रुपये का बकाया माफ किया गया है। नगर कौंसिल के अध्यक्ष संजय वर्मा बेले वालों ने कहा कि सरकार का यह फैसला सराहनीय है। इस फैसले से रूपनगर शहर के लगभग आठ हजार घरों के तीन करोड़ 33 लाख रुपये का बनता बकाया माफ हो गया है। इसमें 7487 घरों के पानी के बकाया बिल माफ हुए हैं, जबकि 7790 घरों के सीवरेज के बकाया माफ किए गए हैं। 125 गज से उपर वाले मकानों के पानी का लंबित 50 रुपये किए जाने से शहर के पांच हजार घरों को 49 लाख रुपये का फायदा होगा। इन मकानों का पानी का बिल सालाना 37,41, 600 रुपये, जबकि सीवरेज का बिल सालाना 24,64, 560 रुपये माफ किया गया है। 125 गज तक के मकानों के सीवरेज व पानी के सालाना 62 लाख रुपये के तथा 125 गज से ऊपर वाले मकानों के 49 लाख रुपये माफ होंगे। हर वर्ग का बकाया माफ किया गया है, जिसको लेकर शहर वासियों में बहुत खुशी पाई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने दो किलोवाट तक बिजली बिलों के बकाया बिल माफ किए हैं, जिसके चलते आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बड़ी राहत मिली है। उन्हें ही नहीं बल्कि हर नागरिक को इस बात की खुशी है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों के हित में एक के बाद एक फैसले लेते हुए उन्हें बड़ी राहत प्रदान कर रहे हैं। इस मौके उनके साथ कौंसिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सहित पार्षद अमरजीत सिंह जौली, मोहित शर्मा, सर्बजीत सिंह सैनी, रेखा रानी, गुरमीत सिंह रिकू, भरत वालिया, मदन गुप्ता तथा दक्ष कक्कड़ विशेष रूप से हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी