हमारे कामों की अनदेखी, एमसी कर रहे भेदभाव

रूपनगर नगर कौंसिल की सोमवार को हुई बैठक में खूब हंगामा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Aug 2021 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 16 Aug 2021 08:27 PM (IST)
हमारे कामों की अनदेखी, एमसी कर रहे भेदभाव
हमारे कामों की अनदेखी, एमसी कर रहे भेदभाव

जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर नगर कौंसिल की सोमवार को हुई बैठक में खूब हंगामा हुआ। कांग्रेस पार्षदों में पोमी सोनी व अशोक वाही ने कांग्रेस के कौंसिल के प्रधान पर ही भेदभाव करने के आरोप मढ़े और कहा कि अकाली दल के दबाव में आकर शहर के लोगों की प्रमुख मांग 125 गज के मकानों को पानी व सीवरेज के बिल माफ करने का फैसला लिया है। बैठक में कौंसिल प्रधान संजय वर्मा बेले वाले ने शहर के 125 गज के मकानों को पानी व सीवरेज के बिल माफ करने का एलान कर चुनाव एजेंडे में प्रमुख मांग को पूरा करने का रास्ता साफ कर दिया, लेकिन बैठक में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद अशोक वाही ने कहा कि अब अकाली दल बसपा ने इस मुद्दे पर कौंसिल के परिसर में धरना लगा दिया है, तो अब एलान कर प्रधान क्या दिखाना चाहते हैं। जब कौंसिल चुनाव से पहले जनसभाओं में ये बिल हाउस की पहली बैठक में रद करने का वादा किया गया था, तो पूरा क्यों नहीं किया। नगर कौंसिल की बैठक में संजय, वाही, पोमी और अमरजीत सिंह जौली के बीच विभिन्न मुद्दों पर खूब बहस हुई। बैठक में प्रधान संजय वर्मा ने कहा कि आज जो अकाली दल के परमजीत सिंह मक्कड़ जो पानी व सीवरेज के बिलों के मामले में विरोध कर रहे हैं , यह बिल माक्कड़ ने ही 2017 में अपनी कौंसिल की प्रधानगी में लगाए थे। कांग्रेस के पार्षद पोमी सोनी ने कहा कि उन्होंने तो अपने काम के संबंध में ईओ से पूछा था कि उनके वार्ड में उनके बताए काम क्यों नहीं हो रहे, मगर प्रधान बीच में कूद पड़े। उन्हें पता नहीं क्यों मेरे काम से तकलीफ होती है । पोमी सोनी ने भी माना कि धड़े बंदी के चलते उनके काम नहीं हो रहे। आज नहीं तो कल उनके काम हो जाएंगे, प्रधान की जनता जवाबदेही है। बैठक में विधायक अमरजीत सिंह संदोआ सहित कौंसिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार, उपाध्यक्ष पूनम कक्कड़, पार्षद चरनजीत सिंह चन्नी, सरबजीत सिंह, नीरू गुप्ता, जसपिदर कौर, गुरमीत सिंह रिकू, इंद्रपाल सिंह सत्याल व अमरिदर सिंह रीहल आदि भी शामिल हुए। ईओ ने मांगी माफी पोमी सोनी ने बैठक में उनको कौंसिल में मनाए स्वतंत्रता दिवस समारोह के निमंत्रण पत्र पर केवल पार्षद का नाम लिखकर भेजने पर एतराज जताया। सोनी ने कहा कि पार्षद या वार्ड नंबर न लिखकर पार्षद का अपमान किया गया है। इस पर ईओ भजन चंद ने इस अनदेखी के लिए माफी मांगी। हमारी कश्ती वहां डूबी, जहां पानी कम था बैठक में प्रधान संजय वर्मा का दिल का दर्द बाहर आ गया। कांग्रेस पार्षद पोमी सोनी के उनके वार्ड के काम न करने के आरोप लगाने पर प्रधान ने कहा कि अगर आप दूसरी पार्टी से जीतकर आए होते और विरोध करते तो ठीक था, लेकिन यहां कांग्रेस ही कांग्रेस के खिलाफ है। संजय ने कहा कि हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था, हमारी कश्ती, वहां डूबी जहां पानी ही कम था। संजय ने सोनी को भरे मन से कहा कि उनको ये विरोध सारी उम्र याद रहेगा। इस पर पोमी ने कहा कि जब हमारे काम ही नहीं हो रहे हैं, तो हम प्रधान को ही कहेंगे।

chat bot
आपका साथी