मांगों की अनदेखी पर जलाया प्रदेश सरकार का पुतला

13 मई से अपने हक की मांगों के लिए हड़ताल पर बैठे नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारियों ने मांगें न माने जाने से दुखी होकर शहर में रोष प्रदर्शन कर पंजाब सरकार का पुतला जलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 10:34 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 10:34 PM (IST)
मांगों की अनदेखी पर जलाया प्रदेश सरकार का पुतला
मांगों की अनदेखी पर जलाया प्रदेश सरकार का पुतला

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: 13 मई से अपने हक की मांगों के लिए हड़ताल पर बैठे नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारियों ने मांगें न माने जाने से दुखी होकर शहर में रोष प्रदर्शन कर पंजाब सरकार का पुतला जलाया। इस दौरान सफाई सेवक यूनियन के प्रधान मदन लाल सहोता और चेयरमैन जैमल सिंह ने कहा कि जायज मांगों को लेकर समूह सफाई सेवक 13 मई से लगातार हड़ताल पर बैठे हुए हैं, मगर पंजाब सरकार उनकी मांगों को मान नहीं रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द मांगें न मानीं, तो हम अपने संघर्ष को और तीखा करेंगे। वहीं हड़ताल के कारण पूरे शहर में हर जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। जगह- जगह फैली गंदगी से दुखी शहर निवासियों ने भी पंजाब सरकार से अपील की कि इन सफाई सेवकों की मांगों का कोई योग्य हल कर हड़ताल खत्म करवाए। इस मौके पर सतीश कुमार बबलू, प्रदीप कुमार, संजीव कुमार, सतीश फौजी, सोमनाथ, अशीष कालिया, सुनील कुमार, कौशल कुमार, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, राज कुमार, काकू सहोता व दविदर भी उपस्थित थे। सफाई सेवकों ने मांगों को लेकर निकाला रोष मार्च संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: नगर पंचायत के अधीन कार्य करते सफाई सेवकों और कच्चे कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर शहर में रोष मार्च निकाल टी प्वाइंट पर पंजाब सरकार का पुतला फूंककर नारेबाजी की। इसके उपरांत जत्थेबंदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम पर नगर पंचायत के प्रधान शमशेर सिंह भंगू को अपनी मांगों संबंधी मांगपत्र भी सौंपा। प्रदर्शन के दौरान यूनियन प्रधान अशोक कुमार, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, रणजीत सिंह व निर्मल कौर ने कहा कि वह 2008 से नगर पंचायत में बतौर सफाई सेवक और कच्चे कर्मी के तौर पर कार्य करते आ रहे हैं, पर सरकार हमें पक्का नहीं कर रही है। उन्होंने मांग की कि उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए, नहीं तो संघर्ष को और तेज किया जाएगा। इस मौके पर परमजीत सिंह, हरजीत सिंह, रविदर कुमार, अच्छर सिंह, खुशप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगरूप सिंह, फतेह सिंह, विनय कुमार, गुरदेव सिंह व सतविदर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी