भाखड़ा नहर में डूबने से विवाहिता की मौत

गंाव पिराथीपुर बुंगा में भाखड़ा नहर में एक विवाहिता की डूबने से मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:27 PM (IST)
भाखड़ा नहर में डूबने से विवाहिता की मौत
भाखड़ा नहर में डूबने से विवाहिता की मौत

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब: गंाव पिराथीपुर बुंगा में भाखड़ा नहर में एक विवाहिता की डूबने से मौत हो गई। उसका शव थाना कीरतपुर साहिब की पुलिस ने गांव पंजोली थाना सिटी मोरिडा नजदीक नहर में बरामद किया। पुलिस थाना कीरतपुर साहिब के एसआइ हरविदरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस को चेत राम वासी गांव पिरथीपुर थाना कीरतपुर साहिब ने बताया कि उसकी लड़की किरन कौर (27) गांव कृष्णपुरा थाना नालागढ़ जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) के वासी मोहन लाल से विवाह हुआ था। उसको मिरगी के दौरे पड़ते थे। इस कारण उसका इलाज पीजीआइ चंडीगढ़ से चल रहा था। वह आठ दिन पहले हमारे घर आई हुई थी। रविवार रात वह अपने कमर में आराम कर रही थी। जब हम उसके कमरे में गए, तो वह वहां नहीं थी। उसकी आसपास काफी तलाश की, तो इस दौरान उसका दुपट्टा और जूती पुल के नजदीक भाखड़ा नहर किनारे पड़ी हुई मिली। इसके बाद पुलिस को सूचित किया । इस पर किरन कौर का शव गांव पंजोली के पास नहर में बरामद हुआ। पुलिस ने लड़की के पिता के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया। दो दिन से लापता नौजवान का सुराग नहीं संवाद सूत्र, घनौली: घनौली के निकटवर्ती गांव थली खुर्द का नौजवान रविवार से अपनी कार समेत संदिग्ध हालात में लापता हो गया है। पुलिस चौकी घनौली के मुंशी अमनदीप सिंह संधू ने बताया कि उसके स्वजनों ने दी शिकायत में बताया कि परमिदर सिह पुत्र हरपाल सिंह वासी थली खुर्द जिला रूपनगर चंडीगढ़ में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है। रविवार सुबह अपने घर से अपनी कार नंबर (पीबी 01ए-0577) में निकला था और थोड़ी ही देर बाद नौ बजे उसका मोबाइल स्विच आफ मिला। उसके बाद उन्होंने उसकी हर जगह पर तलाश की, पर कोई पता नहीं चला। पुलिस ने नौजवान की तलाश शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी