करवाचौथ व्रत के लिए सजी मार्केट, महिलाओं ने लगवाई मेहंदी

करवाचौथ व्रत के लिए महिलाओं द्वारा शुरू की गई तैयारियों के मद्देनजर नंगल के बाजारों में रौणक बढ़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 12:06 AM (IST)
करवाचौथ व्रत के लिए सजी मार्केट, महिलाओं ने लगवाई मेहंदी
करवाचौथ व्रत के लिए सजी मार्केट, महिलाओं ने लगवाई मेहंदी

सुभाष शर्मा, नंगल : करवाचौथ व्रत के लिए महिलाओं द्वारा शुरू की गई तैयारियों के मद्देनजर नंगल के बाजारों में रौणक बढ़ गई। सबसे ज्यादा रौणक शहर की मेन मार्केट में दिखाई दे रही है। देर रात तक यहां मेहंदी लगाने का काम जारी रहा। इसके अलावा अड्डा मार्केट, नया नंगल, अजौली मोड़ आदि इलाकों में भी करवाचौथ पर्व का आकर्षण देखते बन रहा है। वहीं ब्यूटी पार्लरों में महिलाएं उत्साह के साथ पहुंच रही हैं। मेन मार्केट के एमलांज संस्थान के डायरेक्टर मनीष मनकोटिया ने बताया कि उनके यहां इस बार महिलाओं को सजाने के लिए आर्टिस्ट महिलाओं की सुंदरता को चार चांद लगाने के साथ मेहंदी जैसे कार्यो के लिए भी निपुणता के साथ काम कर रहे हैं। बाजार में महिलाएं सोने के जेवरात खरीदने के लिए भी काफी उत्सुक नजर आ रही हैं।

कपूर ज्वेलर्स के डायरेक्टर प्रेम कपूर व डायरेक्टर प्रबंधन नरेश कपूर ने बताया कि उनका संस्थान इस बार भी गुणवत्ता वाले गोल्ड के साथ महिलाओं के लिए जेवरात लेकर आया है। काफी उत्साह देखा जा रहा है। मेन मार्केट में शिमला स्वीट्स के रमन कांत किट्टू ने बताया स्वादिष्ट मिठाइयां बनकर तैयार हैं। वहीं महावीर मार्केट के दिल्ली स्वीट्स के संचालक युद्धवीर राणा योद्धा ने बताया कि शुद्ध, दूध तथा गुणवत्ता वाली मिठाइयों के साथ गरम-गरम जलेबी आज दिनभर महिलाओं की ओर से खरीदी गई है। कुल मिलाकर व्रत रखने जा रही महिलाएं पूरी तरह से सज- धजकर तैयार हो रही हैं।

chat bot
आपका साथी