सरकारी संस्थानों में रिक्त पदों पर जल्द की जाए भर्ती

केंद्र सरकार के अधीन आते भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड तथा नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अलावा पंजाब सरकार के भी नंगल इलाके में अनेकों संस्थानों में हजारों पद खाली पड़े हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 03:16 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 03:16 PM (IST)
सरकारी संस्थानों में रिक्त पदों पर जल्द की जाए भर्ती
सरकारी संस्थानों में रिक्त पदों पर जल्द की जाए भर्ती

सुभाष शर्मा, नंगल: केंद्र सरकार के अधीन आते भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड तथा नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के अलावा पंजाब सरकार के भी नंगल इलाके में अनेकों संस्थानों में हजारों पद खाली पड़े हैं। इन रिक्त पड़े पदों पर जल्द भर्ती की जरूरत समझी जा रही है। मनोहरी वादियों में स्थित नंगल इलाके को प्राकृतिक संसाधनों बेशुमार पानी, हरियाली, जंगल तथा शांतमय जैसे वातावरण के कारण आर्थिक समृद्धि लाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। रेलवे ट्रैक व बिजली, पानी की उपलब्धता इलाके में बड़े-बड़े उद्योग स्थापित करने तथा चल रहे कारखानों का विस्तार करने की दिशा में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बावजूद इसके चरमसीमा पर पहुंच चुकी बेरोजगारी के चलते अब जरूरत समझी जा रही है कि साधन संपन्न, प्रभावशाली क्षमतावान लोग व राजनेता अपना योगदान देकर इलाके में बेरोजगारी को खत्म करें। इस बारे में इलाके के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए शीघ्र रोजगार के साधनों में इजाफा करने की मांग उठाई है। मंद हो चुके हैं कारोबार के हालात--- फोटो 3 एनजीएल 16 में है। सोशल वर्कर अनिल अग्रवाल ने कहा है कि जब नंगल में एनएफएल व बीबीएमबी जैसे संस्थान स्थापित किए गए थे, तब इन संस्थानों को स्थापित करने का मकसद देश में हरित क्रांति लाकर आर्थिक स्थित को मजबूत करना था, लेकिन शायद अब यह संस्थान इस मकसद से कहीं दूर जा चुके हैं। यही वजह है कि इलाके का कारोबार काफी मंदा पड़ता जा रहा है। पढ़े-लिखे नौजवान निराशा का शिकार हैं। बेरोजगारी के मद्देनजर गंभीरता जरूरी है। बीबीएमबी में एक हजार पद खाली

फोटो 3 एनजीएल 17 में है। जिला इंटक रूपनगर के प्रधान इकबाल सिंह मिन्हास ने कहा है कि केवल बीबीएमबी में ही पंजाब कोटे के एक हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं। कर्मचारियों की कमी के कारण विभिन्न विभागों का कार्य प्रभावित व सैकड़ों मकान जर्जर हो रहे हैं । ऐसे में जल्द खाली पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करके बेरोजगारी को दूर किया जा सकता है। इस दिशा में गंभीरता से प्रयास तेज होने चाहिए। दुखद है कि बेरोजगारी दूर करने के लिए प्रयास ना-काफी हैं। पीएनएफसी चलने से बदल सकते हैं हालात फोटो 23 एनजीएल 18 में है। करीब 20 सालों से बंद पड़े पंजाब सरकार के कारखाने पीएनएफसी के बीएमएस नेता प्रवीन द्विवेदी ने कहा है कि पीएनएफसी फैक्ट्री को यदि चलाया जाता है तो यहां इलाके के करीब दस हजार परिवार राहत महसूस कर सकते हैं। पंजाब सरकार को अपने कारखानों का विस्तार करके बंद पड़ी पीएनएफसी को चलाने की दिशा में पहल कदमी करनी चाहिए। बीबीएमबी अस्पताल में खाली पड़े डॉक्टरों के पद भरने चाहिए। इससे स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनने के साथ ही डॉक्टर्स को भी नौकरियां मिल सकती हैं। खाली पदों पर जल्द की जाए भर्ती फोटो 3 एनजीएल 19 में है। रिटायर्ड अध्यापक नानक सिंह बेदी ने कहा है कि भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में एक नहीं, सैकड़ों पद खाली पड़े हैं। अब तो कम हो चुकी अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या के कारण सैकड़ों मकान व कोठियां जर्जर होनी शुरू हो चुकी हैं। इसलिए नंगल को जंगल बनने से बचाने के मकसद से जल्द जहां खाली पदों पर बेरोजगारों को भर्ती करना चाहिए। भाखड़ा बांध का बिजली उत्पादन व यहां से निकलने वाले पानी के कारण इस संस्थान की वार्षिक आमदन अरबों में है। नंगल में रोजगार की अपार संभावनाएं

फोटो 3 एनजीएल 20 में है। मार्डन एवेन्यू रेजीडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन नया नंगल के प्रधान ओम प्रकाश परमार का कहना है कि एक नहीं हजारों पढ़े लिखे नौजवान सड़कों पर हैं। लाखों खर्च करके शिक्षा हासिल कर चुके हजारों नौजवानों में रोजगार ना मिलने से व्याप्त निराशा बढ़ती जा रही है। ऐसे में जरूरी है कि जल्द नौकरियों का प्रावधान करना चाहिए। हमारे इलाके में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। केंद्र व राज्य सरकार को इमानदारी से अपनी वचनबद्धता निभा कर रोजगार के साधन पैदा करने चाहिए। बेरोजगारी दूर करने के गंभीरता नहीं

फोटो 3 एनजीएल 21 में है। भारतीय मजदूर संघ पंजाब के पूर्व प्रधान राजेश पस्सीवाल के अनुसार बीबीएमबी तथा एनएफएल प्लांट लगाने के समय इलाके की हजारों एकड़ उपजाऊ भूमि को अधिग्रहण किया गया था। लेकिन आज यह उपक्रम बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में गंभीर नहीं हैं। यह संस्थान घाटे में हैं बल्कि अरबों का राजस्व भारत सरकार को कमा कर दे रहे हैं। इन संस्थानों के माध्यम से केंद्र सरकार को बेरोजगारी दूर करने की दिशा में गंभीर ता दिखानी चाहिए। राज्य सरकार भी जरूर अपनी जिम्मेदारी निभाए।

पढ़े लिखे नौजवान बेरोजगारी के कारण निराश--

फोटो 3 एनजीएल 22 में है। स्टेट एलोकेटेड इंप्लाइज यूनियन नंगल के प्रेस सचिव अजय कुमार शर्मा ने कहा है कि उनका संगठन लगातार खाली पड़े पदों पर भर्ती की मांग उठा रहा है। सैकड़ों पद खाली पड़े हैं। जरूरत है जल्द इलाके में बेरोजगारी को दूर करने के लिए संस्थानों का विस्तार करके यहां पढ़े-लिखे हजारों नौजवानों को निराशा से निकालकर नौकरियां दी जाएं। जरूरत हैं केंद्र व राज्य सरकार संस्थानों का नेतृत्व करने वाले उच्च अधिकारियों के चयन में पारदर्शिता व इमानदारी अपनाएं।

chat bot
आपका साथी