सरहिद- समराला चौक पर 10 फीट ऊंची महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित

सरहिद- समराला चौक मोरिडा पर स्थापित महाराजा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण विस स्पीकर ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 05:28 PM (IST)
सरहिद- समराला चौक पर 10 फीट ऊंची महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित
सरहिद- समराला चौक पर 10 फीट ऊंची महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित

संवाद सूत्र, मोरिडा: महाराणा प्रताप राजपूत सभा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सरहिद- समराला चौक मोरिडा पर स्थापित महाराजा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण विधानसभा स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह और कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने किया। महाराणा प्रताप की प्रतिमा की ऊंचाई 10 फीट है। इसमें एक हाथ में भाला और दो तलवारों के साथ महाराणा प्रताप घोड़े पर सवार हैं। मोरिडा महाराणा प्रताप सभा के प्रधान हरकेश राणा ने बताया कि प्रतिभा मोहाली में बनवाई गई है और इस पर तीन लाख का खर्च आया है। ये मिक्स धातुओं से बनी है और निर्माताओं ने विश्वास दिलाया है कि 35 से 45 साल तक मूर्ति को वार्षिक देखरेख के जरिये बेहतर हालत में रखा जा सकता है। इस दौरान कंवरपाल सिंह राणा और कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि महाराजा प्रताप एक बहुत ही उच्चकोटि के शूरवीर योद्धा थे, जिन्होंने जातपात से ऊपर उठकर जुल्म का डटकर विरोध किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने संस्था को हर तरह का सहयोग देने का विश्वास दिलाते हुए पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया। रणा केपी सिंह ने भी अपने कोटे में से संस्था को पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया। पंजाब कांग्रेस के सचिव विजय टिकू शर्मा ने महाराणा प्रताप राजपूत सभा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की इस काम के लिए सराहना की। समारोह के अंत में महाराणा प्रताप राजपूत सभा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान बिदर हरकेश राणा की अगुवाई में स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह और कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान ये भी थे मौजूद इस मौके पर क्षत्रीय राजपूत महासभा पंजाब के प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राणा हरिदर सिंह सोढ़ी, नेता बंत सिंह कलारां, नगर कौंसल के प्रधान बलविदर सिंह बाजवा, उपाध्यक्ष महिदर सिंह ढिल्लों, पूर्व पार्षद रजिदर कुमार बब्बा, कांग्रेसी नेता दलजीत सिंह मिंटा तूर, खुशहाल सिंह दतारपुर, भूपिदर सिंह बमनाड़ा, प्रदेश कांग्रेस के सचिव चुच्चू सूद भी मौजूद थे। वहीं जगजीत सिंह लुठेड़ी, भाजपा नेता संजीव सूद, आप नेता डॉ. चरनजीत सिंह, गुरविदर सिंह ककराली, नीरज शर्मा, संजीव कुमार, मनिदर सिंह राणा आनंदपुर साहिब, अजय राठौर कुराली, जगरूप सिंह अनरौली, सुरिदर कुमार बिल्ला, हरीपाल, अजय कुमार रिकू आदि ने भी कार्यक्रम के दौरान शिरकत की।

chat bot
आपका साथी