मां दुर्गा की अराधना कर की गई विश्व कल्याण के लिए कामना

नवरात्र के पावन दिनों में लोक कल्याण के लिए वरुण देव मंदिर में ज्योति पूजन कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में शुरू हो गया। मंदिर प्रांगण में मंगलवार सांय मंत्रोचारण के बीच मां की पावन ज्योति प्रज्वलित की गई। इस दौरान विशेष रुप से उपस्थित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 05:14 PM (IST)
मां दुर्गा की अराधना कर की गई विश्व कल्याण के लिए कामना
मां दुर्गा की अराधना कर की गई विश्व कल्याण के लिए कामना

जागरण संवाददाता, नंगल : नवरात्र के पावन दिनों में लोक कल्याण के लिए वरुण देव मंदिर में ज्योति पूजन कार्यक्रम भक्तिमय वातावरण में शुरू हो गया। मंदिर प्रांगण में मंगलवार सांय मंत्रोच्चारण के बीच मां की पावन ज्योति प्रज्वलित की गई। इस दौरान विशेष रुप से उपस्थित हुई। नंगल लेडीज वेलफेयर चैरिटेबल सोसायटी की कोआर्डिनेटर दिव्या राणा कंवर ने पूजा अर्चना करके ज्योति को प्रज्वलित करते हुए आयोजन के प्रयासों को सराहनीय बताया ।

मंदिर कमेटी के संरक्षक सुभाष कापिला व प्रधान अनिल कुमार राणा ने बताया कि 14 अक्टूबर तक चलने वाले इस ज्योति पूजन कार्यक्रम के दौरान वीरवार को त्रिवेणी महादेव मंदिर कांगड़ा ग्राउंड की महिलाएं गुणगान करके लोक कल्याण के लिए कामना करेंगी। रात्रि आठ बजे से 12 बजे तक रिसी शेरगिल मां का गुणगान करेंगी। इस मौके पर समाज सेवक सुरेंद्र, मंदिर कमेटी के सुरेंद्र छिदा, संजीव कुमार, हरभजन सैनी, रविद्र शर्मा, जसबंत साका, राज कुमार, ओम प्रकाश, तरसेम मट्टू, पार्षद मंजीत कौर मट्टू, पूर्व पार्षद विजय कौशल, योगाचार्य आरएस राणा आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी