बजरूड़ स्कूल में कानूनी अधिकारों के बारे में किया जागरूक

जिला एवं सेशन जज हरप्रीत कौर जीवन के दिशा निर्देशों यूएन दिवस को समर्पित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बजरूड़ में कानूनी सेवाओं से संबंधित जागरूकता सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 02:54 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 03:48 PM (IST)
बजरूड़ स्कूल में कानूनी अधिकारों के बारे में किया जागरूक
बजरूड़ स्कूल में कानूनी अधिकारों के बारे में किया जागरूक

संवाद सहयोगी, रूपनगर: जिला एवं सेशन जज हरप्रीत कौर जीवन के दिशा निर्देशों यूएन दिवस को समर्पित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बजरूड़ में कानूनी सेवाओं से संबंधित जागरूकता सेमिनार लगाया गया। जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के सचिव एवं सीजेएम मानव कुमार के प्रयासों से आयोजित इस सेमिनार के दौरान गांव ासियों सहित स्कूल के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे विस्तृत रूप से अवगत करवाया गया। इस मौके हरप्रीत कौर जीवन ने लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता के साथ साथ कानूनी सलाह विचार तथा लोक अदालतों से होने वाले फायदों के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को कानून के अनुसार उनके विशेष अधिकारों सहित खर्चे के अलावा मुआवजे की योजनाओं तथा नए कानूनों के अनुसार मिलने वाले अधिकारों के बारे भी जागरूक किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे कैंप 28 व 29 अक्टूबर को रूपनगर सहित आनंदपुर साहिब, नूरपुरबेदी, मोरिडा, चमकौर साहिब तथा नंगल में लगाए जाएंगे, जिनमें लोगों के हर प्रकार के काम तुरंत किए जाएंगे। इस मौके एडवोकेट अमनदीप कपलिश सहित स्कूल प्रिसिपल वरिदर शर्मा, सुरिदर सिंह, तनजीत कौर, गांव के गणमान्य तथा स्कूल स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी