अब स्कूटी बताएगी रूट, चलाने वाले को मंजिल तक पहुंचाएगी

रूपनगर रूपनगर-कुराली हाईवे स्थित सोनी सुजूकी शोरूम में एक ऐसी स्कूटी की लांचिंग की गई है जोकि सवार को जहां रूट बताएगी वहीं उसे रास्ता दिखाते उसकी मंजिल तक भी पहुंचाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 02:37 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 02:46 PM (IST)
अब स्कूटी बताएगी रूट, चलाने वाले को मंजिल तक पहुंचाएगी
अब स्कूटी बताएगी रूट, चलाने वाले को मंजिल तक पहुंचाएगी

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर-कुराली हाईवे स्थित सोनी सुजूकी शोरूम में एक ऐसी स्कूटी की लांचिंग की गई है, जोकि सवार को जहां रूट बताएगी, वहीं उसे रास्ता दिखाते उसकी मंजिल तक भी पहुंचाएगी। सोमवार को इस नए माडल का सबसे पहला वाहन डा. जगमोहन ग्रेवाल ने खरीदा । सोनी सुजूकी के एमडी परवेश सोनी सहित जेआर सिनेमा के मालिक एवं पूर्व एआइसीसी मेंबर रमेश गोयल ने उन्हें चाबी सौंपी। शोरूम के एमडी ने बताया कि नए माडल में ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है, जिससे मोबाइल स्कूटी के साथ कनेक्ट हो जाता है। मोबाइल के सारे फीचर मीटर पर डिसप्ले होने लगते हैं व स्कूटी रूट बताने के साथ चलाने वाले को उसकी मंजिल तक खुद रास्ते की खोज करता हुए पहुंचा देता है। इसके अलावा सवार बिना मोबाइल निकाले काल कर सकता है। स्कूटी में मोबाइल चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है। परवेश सोनी ने बताया कि त्योहारों का सीजन होने के कारण कंपनी ने विशेष स्कीम भी चलाई है, जिसके अनुसार हर स्कूटी की खरीद पर गिफ्ट भी दिया जा रहा है। इसके साथ लक्की ड्रा की सुविधा अलग से उपलब्ध है।

chat bot
आपका साथी