मजदूरों को आराम करने के लिए बनाए जाएं शेड

श्री विश्वकर्मा भवन निर्माण किरती कामा यूनियन चमकौर साहिब ने यूनियन के चेयरमैन दलवीर सिंह जटाणा और प्रधान बलविदर सिंह भैरोमाजरा की अगुआई में गुरुद्वारा चौक में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 04:33 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:22 PM (IST)
मजदूरों को आराम करने के लिए बनाए जाएं शेड
मजदूरों को आराम करने के लिए बनाए जाएं शेड

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब: श्री विश्वकर्मा भवन निर्माण किरती कामा यूनियन चमकौर साहिब ने यूनियन के चेयरमैन दलवीर सिंह जटाणा और प्रधान बलविदर सिंह भैरोमाजरा की अगुआई में गुरुद्वारा चौक में बैठक की। इसमें चमकौर साहिब समेत निकटवर्ती गावों से निर्माण मिस्त्री, मजदूर कारपेंटर, पेंटर, पलंबर, लेंटर सरिया बांधने वाले, मार्बल लगाने वाले कारीगरों समेत दूसरे राज्यों के मजदूर भी शामिल हुए। इस मौके पर बलविदर सिंह भैरोमाजरा, महासचिव मनमोहन सिंह काला व मुख्य सलाहकार मलागर सिंह ने कहा कि लेबर वेलफेयर बोर्ड और किरत विभाग मजदूरों के बैठने व आराम करने किए शेड बनाने के लिए विशेष फंड रखता है। यहां पर भी इस सुविधा के लिए इस बारे में मजदूरों की यूनियन ने पास किए प्रस्तावों समेत एक मांगपत्र नगर पंचायत और हलका विधायक और कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी को दिए थे, पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जो अस्थायी लेबर चौक था, वह भी शहर के सुंदरीकरण की भेंट चढ़ गया है। सुंदरीकरण प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपये लगाए जा रहे हैं, पर मजदूरों के लिए बैठने और आराम करने के लिए कोई पक्की जगह नहीं है। बैठक के दौरान फैसला किया कि नगर पंचायत, प्रशासनिक अधिकारियों समेत कैबिनेट मंत्री को फिर याद पत्र सौंपे जाएंगे। अगर फिर भी मजदूरों की मांगों का निपटारा न किया, तो यूनियन संघर्ष का रास्ता अपनाएगी। इस मौके पर अजैब सिंह, गुरमेल सिंह, बहादुर सिंह, रणधीर सिंह, जरनैल सिंह बाबा, गुलाब चौहान, इंद्रजीत साहनी, ज्ञानी लखवीर सिंह, जगमीत सिंह पलंबर, जस्सा, हरप्रीत सिंह, दारा सिंह, हरमेश कुमार काका व जसवीर सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी