वैक्सीनेशन में धार्मिक नगरी कीरतपुर साहिब सबसे आगे, दूसरे पर रूपनगर व नंगल तीसरे नंबर पर

जिला रूपनगर में कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन में धार्मिक नगरी कीरतपुर साहिब ब्लाक सबसे आगे है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:16 PM (IST)
वैक्सीनेशन में धार्मिक नगरी कीरतपुर साहिब सबसे आगे, दूसरे पर रूपनगर व नंगल तीसरे नंबर पर
वैक्सीनेशन में धार्मिक नगरी कीरतपुर साहिब सबसे आगे, दूसरे पर रूपनगर व नंगल तीसरे नंबर पर

अजय अग्निहोत्री, रूपनगर: जिला रूपनगर में कोरोना को हराने के लिए वैक्सीनेशन में धार्मिक नगरी कीरतपुर साहिब ब्लाक सबसे आगे है। कीरतपुर साहिब ब्लाक में अब तक 24500 लोगों न वैक्सीनेशन करवा ली है। ये यकीन न होने वाला आंकड़ा है, क्योंकि पहले जिला रूपनगर का रूपनगर जिला अस्पताल ही सबसे आगे 21417 वैक्सीनेशन के साथ था, लेकिन कीरतपुर साहिब कस्बे में 24500 वैक्सीनेशन हो चुकी हैं। ऐसे में रूपनगर दूसरे नंबर पर आ गया है और तीसरे नंबर पर नंगल 18365 वैक्सीनेशन के साथ चल रहा है।

अब तक जिले की 147689 लोगों ने पहली डोज लगवा ली है, जबकि दूसरी डोज 15092 लोग लगवा चुके हैं। बेशक बीच में वैक्सीन की कमी के चलते स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन नहीं कर पा रहा था, लेकिन पिछले दो- तीन हफ्तों से तो स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन को लेकर पूरी तन्यमता दिखनी शुरू कर दी है। या हूं कहें कि स्वास्थ्य विभाग के समूह कर्मचारी जहां वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़ाने को लेकर समर्पित हो गए हैं। इसमें समाजसेवी संस्थाएं भी आगे रही हैं। रूपनगर जिले की समाजसेवी संस्थाएं चाहे वो किसी तबके या जाति धर्म से संबंधित हैं, वैक्सीनेशन अभियान को पूरा सहयोग दे रही हैं। व्यापार मंडल भी आगे आ रहे हैं। यही वजह है कि वैक्सीनेशन अभियान ने धीरे धीरे ही सही , लेकिन रफ्तार पकड़ ली है। अब स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीनेशन की भी कमी नहीं है। जिले में एक दर्जन से ज्यादा संस्थाएं इस काम में जुटी हुई हैं। यहां पर ज्यादा जोर देने की जरूरत बेशक आबादी के लिहाज से गुरु नगरी आनंदपुर साहिब और मोरिडा कस्बे छोटे हैं, लेकिन इनके आसपास बसे गांवों में आबादी काफी है। इसलिए यहां वैक्सीनेशन का आंकड़ा उतना नहीं बढ़ पा रहा है, जितना बढ़ना चाहिए।

अब तक कितने डोज लगीं

पहली डोज 147689

दूसरी डोज 15092

अठारह साल से ऊपर 47574

पैंतालीस साल से ऊपर 79739 कहां कितना टीकाकरण हुआ कीरतपुर साहिब 24500

जिला अस्पताल रूपनगर 21417

नंगल 18365

चमकौर साहिब 15029

भरतगढ़ 13709

नूरपुरबेदी 14673

आनंदपुर साहिब 7504

मोरिडा 7021

chat bot
आपका साथी