पुलिस ने कोविड-19 लेकर निकाला फ्लैग मार्च

डीएसपी रूपनगर यूसी चावला एवं थाना प्रमुख कीरतपुर साहिब इंस्पेक्टर सनी खन्ना थाना प्रमुख आनंदपुर साहिब हरकीरत सिंह के की अगुआई में कीरतपुर साहिब भरतगढ़ पुलिस एवं एआरपी फोर्सेस द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 07:20 PM (IST)
पुलिस ने कोविड-19 लेकर निकाला फ्लैग मार्च
पुलिस ने कोविड-19 लेकर निकाला फ्लैग मार्च

संवाद सूत्र, कीरतपुर साहिब : डीएसपी रूपनगर यूसी चावला एवं थाना प्रमुख कीरतपुर साहिब इंस्पेक्टर सनी खन्ना, थाना प्रमुख आनंदपुर साहिब हरकीरत सिंह के की अगुआई में कीरतपुर साहिब, भरतगढ़ पुलिस एवं एआरपी फोर्सेस द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया।

डीएसपी यूसी चावला ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते प्रदेश भर में घोषित किए गए वीकेंड लाकडाउन में चेकिग के सिलसिले में यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। इस दौरान धार्मिक नगरी कीरतपुर साहिब के विभिन्न बाजारों में चेकिग की गई और इस दौरान वीकेंड लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए बाहर घूमने वाले लोगों को वार्निंग दी गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा को अहम रखते हुए समय-समय पर सुरक्षा गाइडलाइंस जारी की जाती है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा इन गाइडलाइंस को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। ऐसे लोगों को वार्निंग देते हुए उन्होंने कहा कि वीकेंड लाकडाउन दौरान कोई भी व्यक्ति बिना किसी बेहद जरूरी काम के अपने घरों से बाहर ना निकले। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सुरक्षा नियमों को अपनाकर काफी हद तक खुद को और अपने परिवार को इस बीमारी के संक्रमण से बचाया जा सकता है। इसलिए सभी लोग इन तमाम नियमों का पूरी तरह से पालन करें और जितना हो सके कम से कम अपने घरों से बाहर निकले। नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एएसआइ केवल कृष्ण, एएसआइ केवल सिंह, एएसआइ जसपाल सिंह, एएसआइ बलवंत सिंह, एएसआइ कमलजीत सिंह, हवलदार संदीप कुमार, हवलदार अजय कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी