कला मुकाबले में खालसा कालेज ने जीती ओवरआल ट्राफी

पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला का करवाया गया फतेहगढ़ साहिब रूपनगर जोन का युवक मेला दोआबा कालेज आफ ग्रुप्स घटौर में संपन्न हो गया। इसमें 59 कालेजों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:17 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:17 PM (IST)
कला मुकाबले में खालसा कालेज ने जीती ओवरआल ट्राफी
कला मुकाबले में खालसा कालेज ने जीती ओवरआल ट्राफी

संवाद सहयोगी, आनंदपुर साहिब: पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला का करवाया गया फतेहगढ़ साहिब रूपनगर जोन का युवक मेला दोआबा कालेज आफ ग्रुप्स घटौर में संपन्न हो गया। इसमें 59 कालेजों ने भाग लिया। मेले के अंतिम दिन पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के उप कुलपति डा. अरविद ने विजेता विद्यार्थियों को इनाम वितरित किए। खालसा कालेज आनंदपुर साहिब ने कला व साहित्यक आइटम की ओवरआल ट्राफी पर कब्जा किया। एसजीपीसी प्रधान बीबी जागीर कौर, आनररी सचिव डा. दलजीत सिंह चीमा, एसजीपीसी मेंबर भाई अमरजीत सिंह चावला, एसजीपीसी मेंबर प्रिसिपल सुरिदर सिंह ने समूह स्टाफ और विद्यार्थियों को मुबारकबाद दी। प्रोफेसर डा.जसबीर सिंह ने हरजिदर सिंह बलिग डीन सांस्कृतिक मामले डिप्टी डीन प्रोफेसर जेपी और विभिन्न आइटमों के कन्वीनर प्रोफेसर दिलशेर बीर सिंह, प्रोफेसर प्रभजोत कौर, डा.परमजीत कौर, प्रोफेसर रविदर सिंह, पंजाबी डा. गुरप्रीत कौर, अंग्रेजी डा. गुरप्रीत कौर, पंजाबी और तैयारी करवाने वाले सभी अध्यापकों के अलावा विभिन्न आइटमों के विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी