सीनियर सिटीजन कौंसिल के अध्यक्ष बने करनैल सिंह

रूपनगर के शिवालिक पब्लिक स्कूल में सीनियर सिटीजन कौंसिल की बैठक हुई जिसमें कौंसिल की गतिविधियों पर विचार विमर्श कर कौंसिल की वर्तमान बाडी को भंग कर 2021-2023 के लिए नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन भी किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:36 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:36 PM (IST)
सीनियर सिटीजन कौंसिल के अध्यक्ष बने 
करनैल सिंह
सीनियर सिटीजन कौंसिल के अध्यक्ष बने करनैल सिंह

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के शिवालिक पब्लिक स्कूल में सीनियर सिटीजन कौंसिल की बैठक हुई, जिसमें कौंसिल की गतिविधियों पर विचार विमर्श कर कौंसिल की वर्तमान बाडी को भंग कर 2021-2023 के लिए नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन भी किया गया। इसमें करनैल सिंह को लगातार छठी बार कौंसिल का अध्यक्ष, एडवोकेट दलजीत सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व स्क्वार्डन लीडर एचएस राही को दूसरी बार महासचिव चुना गया। बैठक में सबसे पहले देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले सुरक्षा बलों के जवानों की की याद मे दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद सीनियर सिटीजन भाग सिंह मदान सहित उजागर सिंह सैफलपुर, ऊषा सिक्का व रिटायर्ड कैप्टन हरपाल सिंह ने अपनी रचनाएं सुनाई। कौंसिल के अध्यक्ष इंजीनियर करनैल सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कौंसिल की जारी गतिविधियों के साथ साथ कोरोनाकाल दौरान चलाई गई गतिविधियों पर आधारित विस्तृत रिपोर्ट पेश की। कौंसिल के पैट्रन रिटायर्ड कर्नल दयाल सिंह ने कौंसिल द्वारा राज्य स्तर पर हासिल किए इनाम के साथ साथ राष्ट्र पर हासिल किए गए अवार्ड की कौंसिल को बधाई । बैठक के दौरान कौंसिल की मैगजीन सुनहरे पल के तीन अंकों का विमोचन किया गया। इस मौके भगवंत कौर सहित हरदेव सिंह, भाग सिंह मदान, ऊषा टंडन, सुरेश चंद्र, हरबंस सिंह, प्रेम सिंह, सुरिदर सिंह, अमरजीत सिंह, हरपाल सिंह, गुरबख्श सिंह व हरदेव सिंह भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी