कारगिल शहीद कै. अमोल कालिया को दी श्रद्धांजलि

कारगिल युद्ध में पाक आतंकियों को खदेड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए नंगल के शहीद कैप्टन अमोल कालिया को उनके 46वें जन्मदिन पर याद किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 12:17 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 12:17 AM (IST)
कारगिल शहीद कै. अमोल कालिया को दी श्रद्धांजलि
कारगिल शहीद कै. अमोल कालिया को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, नंगल: कारगिल युद्ध में पाक आतंकियों को खदेड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए नंगल के शहीद कैप्टन अमोल कालिया को उनके 46वें जन्मदिन पर याद किया गया। शिवालिक एवन्यू में शहीद की याद में बने कैप्टन अमोल कालिया पार्क में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सुबह 10 बजे हवन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आहुतियां डालकर शहीद की आत्मा की शांति के साथ-साथ लोक कल्याण की कामना की। इसके बाद स्मारक स्थल पर शहीद के पिता सतपाल कालिया, माता ऊषा कालिया व विंग कमांडर अमन कालिया के अलावा वार्ड नंबर 15 से पार्षद आरपी बट्टू, डॉ. शिव पाल कंवर, योगाचार्य तरसेम रतन व सुरेंद्रा शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की । इनके अलावा समाज सेवक राकेश नैय्यर, शिवालिक यूथ क्लब के प्रधान दीपक नंदा, शिव शक्ति मंदिर के अध्यक्ष पीसी कक्कड़, प्रो. केएल धरवाल, सीनियर सिटीजन कौंसिल के प्रधान देव राम धामी, जेएस वालिया, पवन बट्टू, आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के प्रतिनिधि शक्तिसरन विष्ट व बृज मोहन कौशल आदि सहित सैकड़ों लोगों ने शहीद को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह के माध्यम से शहीद के जन्मदिन पर युवाओं को खेलों की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए स्पो‌र्ट्स किट भी भेंट की गई। शहीद के पिता सतपाल कालिया तथा अन्य गणमान्यों राकेश नैय्यर, प्रो. केएल धरवाल व दीपक नंदा ने स्पो‌र्ट्स किट भेंट करते हुए कहा कि युवाओं को संस्कारवान बनाने के साथ-साथ खेलों की तरफ आकर्षित करना जरूरी है। शहीद के पार्क में 100 फीट ऊंचा ध्वज होगा स्थापित शहीद की याद में बनाए गए कैप्टन अमोल कालिया पार्क के अंदर नगर कौंसिल 100 फीट ऊंचा ध्वज स्थापित करेगी। पार्षद आरपी बट्टूु ने बताया कि उन्होंने कारगिल शहीद की याद में नगर कौंसिल के माध्यम से पारित करवाए गए प्रस्ताव के तहत ध्वज स्थापित करने के लिए 12.50 लाख की धन राशि खर्च की जाएगी। इसके अलावा पार्क के अंदर शहीद के स्मारक स्थल को सुंदर बनाने के लिए भी विभिन्न कार्यो के लिए 12 लाख की लागत वाले प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। जल्द शहीद के परिवार की सलाह से उक्त प्रोजेक्टों पर काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा साथ ही शहीद की प्रतिमा को भी सम्मानजनक आकार के अनुसार लगाने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी