कबाड़ की दुकान में लगी आग, दुकानदारों ने बुझाई

खत्री लाल की कबाड़ की दुकान को करीब 12 बजे आग लग गई। उसकी दुकान में पड़ी करीब पचास हजार की नकदी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:45 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:05 AM (IST)
कबाड़ की दुकान में लगी आग, दुकानदारों ने बुझाई
कबाड़ की दुकान में लगी आग, दुकानदारों ने बुझाई

संवाद सूत्र, मोरिडा : खत्री लाल की कबाड़ की दुकान को करीब 12 बजे आग लग गई। उसकी दुकान में पड़ी करीब पचास हजार की नकदी समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

दुकान के मालिक खत्री लाल ने बताया कि वह किसी ग्राहक के लिए 50 हजार रुपये रखकर बाजार चला गया। उसको किसी ने फोन पर आग लगने की जानकारी दी। लोगों का कहना है कि आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब एक घंटा लेट पहुंची, जबकि उससे पहले ही मार्केट के दुकानदारों ने इकट्ठे होकर आग पर काबू पा लिया था। जोगिदर सिंह, सिकंदर सिंह, सोमनाथ, गुरमीत सिंह, सुरजीत सिंह, छिदरपाल सिंह, काका सिंह ने कहा कि मोरिडा शहर में कोई फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मोरिडा थाने में एक फायर ब्रिगेड गाड़ी की व्यवस्था की जाए।

chat bot
आपका साथी