माइनिग ड्यूटी के दौरान जेई से की मारपीट, दो व्यक्तियों सहित सात पर केस

रूपनगर के अंतर्गत पड़ते थाना सिह भगवंतपुर में माइनिग ड्यूटी करने वाले एक जेई के साथ मारपीट करने पर दो लोगों सहित सात अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 04:22 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 04:22 PM (IST)
माइनिग ड्यूटी के दौरान जेई से की मारपीट, दो व्यक्तियों सहित सात पर केस
माइनिग ड्यूटी के दौरान जेई से की मारपीट, दो व्यक्तियों सहित सात पर केस

संवाद सहयोगी, रूपनगर : रूपनगर के अंतर्गत पड़ते थाना सिह भगवंतपुर में माइनिग ड्यूटी करने वाले एक जेई के साथ मारपीट करने पर दो लोगों सहित सात अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

माइनिग ड्यूटी करने वाले शिकायतकर्ता जेई गगनदीप सिंह संघा पुत्र रघुबीर सिंह निवासी पालम एनक्लेव मोरिडा ने बताया कि गत तीन दिसंबर वो रूटीन चैकिग पर गांव मंदवाड़ा गया था। उसके अनुसार जब वो वहां पहुंचा तो देखा कि एक जेसीबी के माध्यम से अवैध माइनिग जारी है जबकि उन्हें वहां देख माइनिग करने वाले व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्राली लेकर वहां से भाग गए। उसने बताया कि जेसीबी मशीन के चालक ने भी उन्हें वहां देख अपनी मशीन बंद कर दी लेकिन इसी बीच वहां एक सफेद रंग की कार आ गई जिसमें सवार चार व्यक्तियों ने पहले उसे धमकियां देने के साथ साथ उसके साथ गाली गलौज किया तथा जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसे जबरी अपनी गाड़ी में बिठाते हुए मंदवाड़ा के ही किसी घर में ले गए जहां उसके साथ मारपीट की। उसने बताया कि यहां से वो जैसे तैसे उक्त व्यक्तियों को चकमा देते हुएओ जान बचाकर भागा तथा पुलिस को सूचित किया। थाना सिह भगवंतपुर के जांच अधिकारी सहायक थानेदार सुभाष चंद्र ने बताया कि जेई गगनदीप की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करते हुए दो आरोपितों की पहचान दीपू व संजू दोनों वासी गांव मंदवाड़ा के रूप में कर ली गई है जबकि शेष छह-सात अज्ञात आरोपितों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी