आज शाम से दौड़ेगी हिमाचल एक्सप्रेस

अंबाला डिवीजन के भीतर पिछले कुछ समय से बंद पड़ी रोजाना चलने वाली 12 गाड़ियां व सप्ताह में एक दिन चलने वाली दो गाड़ियां आज से पटरी पर दौड़ने लगेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:33 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:33 PM (IST)
आज शाम से दौड़ेगी हिमाचल एक्सप्रेस
आज शाम से दौड़ेगी हिमाचल एक्सप्रेस

संवाद सहयोगी, रूपनगर: अंबाला डिवीजन के भीतर पिछले कुछ समय से बंद पड़ी रोजाना चलने वाली 12 गाड़ियां व सप्ताह में एक दिन चलने वाली दो गाड़ियां आज से पटरी पर दौड़ने लगेंगी। इन गाड़ियों में से केवल चार गाड़ियां ही ऐसी हैं , जो रूपनगर जिले के साथ साथ लगते हिमाचल राज्य के भीतर से होकर इधर- उधर जाती हैं। इनमें शामिल मात्र दो गाड़ियां जो सरहिद सेक्शन की लाइफ लाइन मानी जाती है व सबसे अधिक भीड़ वाली गाड़ियों की श्रेणी में आती है, सोमवार से चलनी शुरू हो जाएंगी। स्टेशन सुपरिटेंडेंट तेजिदर पाल व सीएमआइ अजय गोयल ने बताया कि इस सेक्शन में दौलतपुर चौक हिमाचल से चलते हुए अंब अंदौरा, ऊना, नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, रूपनगर, सरहिद, अंबाला, पानीपत के रास्ते पुरानी दिल्ली होते हुए बरेली टनकपुर तक जाने व लौटने वाली 04554 व 04553 हिमाचल एक्सप्रेस सोमवार शाम को दौलतपुर चौक से चलते हुए रात को लगभग 10.55 बजे रूपनगर रेलवे स्टेशन से पुरानी दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके साथ साथ ऊना हिमाचल से चलते हुए नंगल डैम, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, रूपनगर के रास्ते चंडीगढ़, अंबाला होते हुए नई दिल्ली तक रोजाना जाने व लौटने वाली गाड़ी संख्या 02057 व 02058 जन शताब्दी एक्सप्रेस सोमवार सुबह साढे छह बजे रूपनगर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में अमृतसर के साथ अन्य शहरों के लिए भी गाड़ियों का चलन शुरू हो सकता है। फिलहाल शुरू की जा रही दोनों गाड़ियों से जिलावासियों को बड़ी राहत मिलेगी। दोनों गाड़ियों अपने पुराने निर्धारित समय के अनुसार ही चलेंगी।

chat bot
आपका साथी