कौंसिल चुनाव में आजाद प्रत्याशी जसपाल कौर ने लोगों से मांगा सहयोग

शहर के वार्ड नंबर तीन से आजाद प्रत्याशी जसपाल कौर जस्सी ने किलन एरिया क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान लोगों से कौंसिल चुनाव में सहयोग देने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 11:42 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 11:42 PM (IST)
कौंसिल चुनाव में आजाद प्रत्याशी जसपाल कौर ने लोगों से मांगा सहयोग
कौंसिल चुनाव में आजाद प्रत्याशी जसपाल कौर ने लोगों से मांगा सहयोग

जागरण संवाददाता, नंगल: शहर के वार्ड नंबर तीन से आजाद प्रत्याशी जसपाल कौर जस्सी ने किलन एरिया क्षेत्र में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान लोगों से कौंसिल चुनाव में सहयोग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि चुनाव में जीत मिलने के बाद इलाके की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जीतकर हर नागरिक के सहयोग का ऋण उतारा जाएगा। उधर समाज सेवक मास्टर नानक सिंह बेदी ने कहा कि जसपाल कौर संस्कारों से जुड़ी रहने के साथ-साथ लंबे समय से महिला सशक्तिकरण के लिए योगदान दे रही हैं। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी उनका विशेष योगदान है। ऐसे में वह अपनी सकारात्मक सोच से वार्ड में जरूरी सुधार करने के लिए लगातार प्रयत्‍‌नशील रहने वाली हैं। इस मौके पर उनके साथ डा. संतोष शर्मा, रूपिंदर कौर, अमरजीत सिंह, मनिंदर कौर, पूजा शर्मा, सीमा, किरन धीर, अमरप्रीत कौर, गुरमीत सिंह, विजय धीर, भूषण, अवतार सिंह व अरविंदर बेदी आदि भी मौजूद थे। कांग्रेस प्रत्याशी सरबजीत ने तेज किया प्रचार जागरण संवाददाता, रूपनगर: कौंसिल चुनाव के लिए रूपनगर के वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस के युवा उम्मीदवार सरबजीत सिंह सैनी ने प्रचार तेज कर दिया है। न्यू हरगोबिद नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हलका इंचार्ज बरिदर सिंह ढिल्लों की अगुआई में वार्ड का विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। लोगों की समस्याओं के हल के लिए लिए वह खुद लोगों तक पहुंच करेंगे। इस मौके पर शाम लाल, जतिन खन्ना, केहर सिंह, जसबीर सिंह, राज कुमार, शाम सिंह, रमेश कुमार, गुरमीत सिंह, मेहर सिंह, प्रदीप सैनी व नरेश कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी