भाखड़ा में बढ़ी पानी की आवक, जल स्तर पहुंचा 1655.06 फीट

भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील का जलस्तर पिछले साल आज के दिन की तुलना में 20.41 फीट कम है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Aug 2020 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2020 07:32 PM (IST)
भाखड़ा में बढ़ी पानी की आवक, जल स्तर पहुंचा 1655.06 फीट
भाखड़ा में बढ़ी पानी की आवक, जल स्तर पहुंचा 1655.06 फीट

सुभाष शर्मा, भाखड़ा बांध (नंगल):

भाखड़ा बांध की गोबिंद सागर झील का जलस्तर पिछले साल आज के दिन की तुलना में 20.41 फीट कम है। पानी की आवक में वृद्धि बरकरार रहने के कारण पिछले 24 घंटे में झील के जलस्तर में 1.14 फीट का इजाफा होने से जलस्तर 1655.06 फीट तक पहुंच गया है। पिछले साल आज के दिन जलस्तर 1675.47 फीट था। हालांकि अभी तक भाखड़ा बांध में पानी जमा करने के लिए 65 किलोमीटर लंबी झील में करीब 25 फीट का स्पेस बाकी है। फिर भी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि इसी तरह से आवक में वृद्धि जारी रहती है तो सितंबर माह में डैम पर लगे चार फ्लड कंट्रोल गेट खोलने भी पड़ सकते हैं।

भाखड़ा बांध की सामान्य जल भंडारन क्षमता 1680 फीट है। इसके बाद ही जलस्तर को ही खतरे का निशान माना जाता है। कहा जा सकता है कि भाखड़ा का जलस्तर खतरे के निशान से अभी करीब 25 फीट दूर है।

भाखड़ा बांध स्थित कंट्रोल रूम में दर्ज आंकड़ों के अनुसार पानी की आमद विगत 24 घंटे में 43414 क्यूसिक दर्ज की गई है तथा 225.10 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन के बाद 23099 क्यूसिक पानी छोड़ कर शेष पानी झील में जमा कर लिया गया है। वर्ष भर विभिन्न प्रांतों को बिजली के संकट से राहत दिलाने के उद्देश्य से झील में पानी जमा किए जाने का क्रम जारी है।

chat bot
आपका साथी