24 घंटे में 1.45 फीट बढ़ा भाखड़ा बांध का जलस्तर

इसे बड़ी राहत ही कहा जा सकता है कि भाखड़ा बांध की गोबिद सागर झील में पानी की आवक बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:23 PM (IST)
24 घंटे में 1.45 फीट बढ़ा भाखड़ा बांध का जलस्तर
24 घंटे में 1.45 फीट बढ़ा भाखड़ा बांध का जलस्तर

जागरण संवाददाता, नंगल: इसे बड़ी राहत ही कहा जा सकता है कि भाखड़ा बांध की गोबिद सागर झील में पानी की आवक बढ़ गई है। पिछले दिनों गर्मियों के मौसम में बर्फ न पिघलने के चलते आवक काफी कम हो चुकी थी। इन हालातों में इस बार का जलस्तर पिछले साल की तुलना में 43.01 फीट कम हो चुका है, पर बीते दिनों हुई बारिश से शुक्रवार तड़के छह बजे दर्ज आंकड़ों के अनुसार भाखड़ा बांध में पानी की आवक का ग्राफ 31854 क्यूसिक दर्ज किया गया है। पिछले साल इस दिन आवक 34080 क्यूसिक थी। बांध से 23635 क्यूसिक पानी छोड़े जाने के चलते 24 घंटे में जलस्तर में 1.4 5 फीट का इजाफा हो जाने से इस समय जलस्तर 1523.39 फीट तक पहुंच गया है।

उधर पौंग बांध में भी पानी की आवक बढ़कर 7587 क्यूसिक तक पहुंच गई है। इस बांध में पिछले साल इस दिन पानी की आवक 7041 क्यूसिक थी। रणजीत सागर बांध में भी आवक 10627 क्यूसिक दर्ज की गई है। कुल मिलाकर हिमाचल के कैचमेंट एरिया में शुरू हो चुकी बारिशों के चलते बांधों में आने वाले पानी की आवक बढ़ गई है। ऐसे में इसे राहत ही कहा जा सकता है, क्योंकि इन सभी बांधों के जलाशयों में जमा किए जाने वाले पानी से ही वर्ष भर विभिन्न प्रांतों की पेयजल तथा सिचाई योग्य पानी की मांग को पूरा किया जाता है। 18 जून को बांधों में दर्ज जलस्तर के आंकड़े

भाखड़ा बांध

भाखड़ा बांध जलस्तर 1523.39 फीट

जलस्तर 1566.40 फीट -- 2021

पानी की आवक 31854 क्यूसिक-- 2020

पानी की आवक 34080 क्यूसिक -- 2021 पौंग बांध

जलस्तर 1290.22 फीट 2020

जलस्तर 1336.68 फीट-- 2021

पानी की आवक 7587 क्यूसिक --- 2021

पानी की आवक 7041 क्यूसिक -- 2020

रणजीत सागर बांध जलस्तर -- 507.14 मीटर

जलस्तर 513.33 फीट --- 2020

पानी की आवक 10627 क्यूसिक -- 2021

पानी की आवक 11574 क्यूसिक -- 2020

chat bot
आपका साथी