इंप्रूवमेंट ट्रस्ट सदस्यों का किया सम्मान

ब्लाक कांग्रेस नंगल ने रविवार को आई ब्लाक स्थित पार्टी कार्यालय में नंगल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के नवनियुक्त चेयरमैन राकेश नैय्यर व अन्य सदस्यों को सम्मानित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:53 PM (IST)
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट सदस्यों का किया सम्मान
इंप्रूवमेंट ट्रस्ट सदस्यों का किया सम्मान

जागरण संवाददाता, नंगल: ब्लाक कांग्रेस नंगल ने रविवार को आई ब्लाक स्थित पार्टी कार्यालय में नंगल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के नवनियुक्त चेयरमैन राकेश नैय्यर व अन्य सदस्यों को सम्मानित किया है। ब्लाक प्रधान संजय साहनी के साथ मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने ट्रस्ट के सदस्यों रमेश गुलाटी, हरपाल भसीन, डा. सोमदत्त पाठक, सुरेंद्र पम्मा, अनीता शर्मा, इंदु बाला को सम्मानित करते हुए कहा कि स्पीकर राणा केपी सिंह के प्रयासों से लंबे समय बाद गठित नंगल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट निश्चित रूप से शहर के व्यापक सुधार के लिए प्रयास करेगा। ब्लॉक प्रधान संजय साहनी ने कहा कि यह खुशी की बात है कि नंगल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को बरकरार रखने के लिए पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा केपी सिंह ने भरसक प्रयास किए हैं। सरकार के समक्ष मजबूती के साथ नंगल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट बरकरार रखने के लिए रखे गए पक्ष के परिणामस्वरूप ही ट्रस्ट का गठन संभव हो पाया है। राकेश नैय्यर ने कहा कि वे पंजाब सरकार तथा स्पीकर राणा केपी सिंह की ओर से उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी का कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करते हुए यह कोशिश करेंगे कि शहर के लिए सभी जरूरी कार्यों के लिए ट्रस्ट की ओर से सहयोग दिया जाए। उन्होंने कहा कि जैसा पहले ही यह एलान किया जा चुका है कि इंप्रूवमेंट ट्रस्ट नंगल शहर में जल्द आवासीय कॉलोनी का निर्माण शुरू करेगा, इसका काम दिसंबर माह तक शुरू करवाने के लिए प्रयास जारी हैं। इस कालोनी में सर्वप्रथम गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को मकान उपलब्ध करवाने के लिए प्राथमिकता व वचनबद्धता से काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर वासियों के सहयोग से जल्द नंगल इंप्रूवमेंट ट्रस्ट विकास के नए आयाम स्थापित करेगा जिससे इलाका वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने शहर वासियों की ओर से इंप्रूवमेंट ट्रस्ट को मिल रहे प्रोत्साहन व सम्मान को लेकर आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर नगर कौंसिल के पार्षद सोनिया सैनी, वीना ऐरी, सरोज, मनजीत कौर मट्टू, रूपा रानी , विद्यासागर, दीपक नंदा, कपूर सिंह, लखबीर लक्की,, बलविदर बाली, टोनी सहगल, गुरबख्श राय वर्मा आदि ने भी ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सिरोपे डालकर सम्मानित करते हुए उन्हें सहयोग का भरोसा दिलाया।

chat bot
आपका साथी