होशियारपुर ने आनंदपुर साहिब को हराकर जीता खिताब

गांव सैनीमाजरा और सिबल माजरा के नौजवानों ने किसानी आंदोलन को समर्पित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरपुरबेदी के मैदान में तीन दिवसीय क्रिकट टूर्नामेंट करवाया गया। टूर्नामेंट के फाइनल में होशियारपुर (चंडीगढ़) ने आनंदपुर साहिब को हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। इस मौके पर इनाम वितरण समारोह में पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिदर सिंह ढिल्लों विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि नौजवानों द्वारा किसानी आंदोलन को लेकर आयोजित क्रिकट टूर्नामेंट सराहनीय है। उन्होंने कहा कि नौजवानों में क्रिकेट के प्रति काफी रूचि है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jun 2021 05:50 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 12:07 AM (IST)
होशियारपुर ने आनंदपुर साहिब को हराकर जीता खिताब
होशियारपुर ने आनंदपुर साहिब को हराकर जीता खिताब

संवाद सहयोगी, नूरपुरबेदी : गांव सैनीमाजरा और सिबल माजरा के नौजवानों ने किसानी आंदोलन को समर्पित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरपुरबेदी के मैदान में तीन दिवसीय क्रिकट टूर्नामेंट करवाया गया। टूर्नामेंट के फाइनल में होशियारपुर (चंडीगढ़) ने आनंदपुर साहिब को हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। इस मौके पर इनाम वितरण समारोह में पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिदर सिंह ढिल्लों विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि नौजवानों द्वारा किसानी आंदोलन को लेकर आयोजित क्रिकट टूर्नामेंट सराहनीय है। उन्होंने कहा कि नौजवानों में क्रिकेट के प्रति काफी रूचि है। मगर गांवों में खेल मैदान न होना उनकी खेल में प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि वह इस संबधी पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिदर सिंह से मिलकर ब्लाक नूरपुरबेदी में एक खेल स्टेडियम बनाने की मांग करेंगे। उन्होंने नौजवान को खेलों के प्रति उत्साहित करने के लिए ग्राम पंचायत व प्रशासन को उनका सहयोग करना चाहिए। इस मौके उन्होंने क्लब को उचित सहायता देने के साथ खेल किट प्रदान करने का एलान किया। इस पहले आयोजित फाइनल मुकाबला होशियारपुर (चंडीगढ) और आनंदपुर सहिब के बीच खेला गया। होशियारपुर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए आनंदपुर साहिब ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट पर 63 रन बनाए। जबकि होशियारपुर ने एक विकेट खोकर लक्ष्य पूरा करके टूर्नामेंट जीत लिया।

मुख्यातिथि बरिदर सिंह ढिल्लों ने विजेता टीम को 21000 रूपये व ट्राफी उपविजेता को 15000 रूपये व ट्राफी नकद इनाम देकर सम्मानित किया। जबकि मैन आफ दी सीरीज होशियार पुर टीम के खिलाड़ी गुरजंट सिंह को 11000 रूपये इनाम देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त प्रबंधकों द्वारा कुकड सूहा (बलाचौर)के खिलाड़ी रवी कुमार, और नैनवा टीम के खिलाड़ी दीपू को टूर्नामेंट में बढि़या प्रदर्शन करने पर चांदी का कड़ा और बढि़या बल्लेबाज बिक्कू आनंदपुर साहिब और बढि़या गेंदबाज जस्सी होशियार पुर को 3100-3100 रूपये व ट्राफी देकर विशेष सम्मान किया गया।

इस मौके पर समिति सदस्य नरिदर बग्गा, दिनेश कुमार, हैप्पी शाह, राकेश भंडारी, अमृत कुमार, राहुल राणा, चरनजीत सिंह जेतेवाल, बलविदर सिंह जेतेवाल, मोनू सैनीमाजरा, मुनीश नूरपुरबेदी, नीशू उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी